
VIDEO: रणजी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, कार्टवील कर स्टंप कोसो दूर गिरा; गेंदबाज की चमकी किस्मत
2 months ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें, रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ जारी है। रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 100 रन के अंदर चार विकेट खो चुकी है। दिल्ली को विराट कोहली से बड़े रनों की आस थी, मगर खिलाड़ियों के साथ उन्होंने फैंस को भी निराश किया।
विराट कोहली मैदान पर उस समय उतरे जब यश धुल आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली का स्वागत मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ हुआ।
5वीं गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना खाता खोला। वहीं 28वें ओवर में उन्होंने हिमांशू को एक चौका भी लगाया। मगर अगली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में वह गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा स्टंप पर जाकर लगी।
कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सिंह उन्हें आउट कर काफी खुश हुए होंगे। एक तो उन्हें विराट कोहली का बड़ा विकेट मिला, वहीं दूसरा उन्होंने इतने बड़े बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया।
विराट कोहली जब बोल्ड हुए तो उनका स्टंप कार्टवील कर काफी दूर जाकर गिरा, किसी भी गेंदबाज के लिए ऐसा विकेट काफी दिल को सुकून देने वाला माना जाता है।
कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक एक एक कर स्टेडियम के बाहर निकलने लगे।
विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी को DDCA यादगार बनाना चाहता था, उन्होंने फैंस के लिए फ्री एंट्री भी रखी थी, मगर फैंस के हाथ निराशा लगी।
हालांकि अभी दूसरी पारी बाकी है। फैंस उम्मीद करेंगे कि दूसरी पारी में किंग कोहली अपना विराट रूप दिखाएं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!