VIDEO: पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को लेकर दी ऐसी स्पीच खड़े हो जाएंगे रोंगटे

VIDEO: पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को लेकर दी ऐसी स्पीच खड़े हो जाएंगे रोंगटे

3 months ago | 18 Views

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर ऐसी दमदार स्पीच दी जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। शास्त्री भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में बेस्ट फील्डर का मेडल देने पहुंचे थे। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार विकेट कीपिंग करने वाले ऋषभ पंत को इस मेडल से नवाजा गया। बता दें, भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर सुपर-8 की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है।

ऋषभ पंत को मेडल देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "मैं ऋषभ के लिए बस इतना ही कहना चाहता हूं, शानदार प्रदर्शन। जब मैंने उसके एक्सीडेंट के बारे में सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। जब ​​मैंने उसे अस्पताल में देखा तो उसकी हालत और भी खराब थी। और फिर वहां से वापस आकर भारत बनाम पाकिस्तान के सबसे बड़े मैचों में से एक खेलते हुए ए-जोन में वापस आना दिल को छू लेने वाला है।"

बता दें, ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार विकेट कीपिंग के अलावा बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, जिसके दम पर भारत 119 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। 

पतं को लेकर शास्त्री ने आगे कहा, "बल्लेबाजी, हर कोई जानता है आप क्या करने में सक्षम हैं, आपके पास कौन सा एक्स-फैक्टर है। लेकिन आपकी विकेटकीपिंग और मूवमेंट की रेंज जो आपने ऑपरेशन के बाद जल्दी से वापस हासिल कर ली है, यह इस बात का श्रेय है कि आपने कितनी मेहनत की है। न केवल अपने लिए, बल्कि यह दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। विपरीत परिस्थितियों से, मौत के मुंह से भी, आप जीत छीन सकते हैं। तो बहुत बढ़िया, अच्छा काम करते रहो।"

ये भी पढ़ें: ind vs pak match: फील्डिंग मेडल के लिए नॉमिनेट हुए ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह, किसे मिला तमगा?

trending

View More