VIDEO: विराट कोहली के सामने ही रोने लगे मुशीर खान, आखिर IPL 2025 में क्यों हुए इतना इमोशनल?

VIDEO: विराट कोहली के सामने ही रोने लगे मुशीर खान, आखिर IPL 2025 में क्यों हुए इतना इमोशनल?

9 days ago | 5 Views

विराट कोहली की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उनकी एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। कोहली के प्रशंसकों में बेशुमार क्रिकेटर भी शामिल हैं। मुशीर खान भी कोहली के जबर्दस्त फैन हैं। ऐसे में मुशीर को जब कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला तो वह बेहद इमोशनल हो गए। दरअसल, कोहली ने मुशीर को अपना बैट गिफ्ट के रूप में दिया है। मुशीर बल्ला मिलने के बाद कोहली के सामने ही रोने लगे। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने सोमवार को मुशीर का वीडियो शेयर किया और कोहली का शुक्रिया अदा किया।

भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। 20 वर्षीय ऑलराउंडर मुशीर को अभी तक आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। पीबीकेएस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मुशीर कहते नजर आए, ''विराट भैया का बैट मिल गया है। मैं तो भैया के सामने ही रो दिया। मैंने बोला कि भैया एक बल्ला चाहिए। मैंने उनसे कहा कि आपके बल्ले से बहुत रन बनाए हैं। सरफराज भाई लाकर देते थे आपका बैट। तो मैंने उनसे कहा कि भैया कोई अच्छा बैट हो तो दे दो। या फिर कोई टूटा हुआ बैट हो तो भी दे दो।''

मुशीर के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''विराट कोहली का बल्ला मिलने के बाद मुशीर भाई की खुशी देखिए।'' दूसरे ने कहा, ''विराट कोहली से मिलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है। मुशीर खान का सपना पूरा हुआ।'' अन्य ने लिखा, ''किंग कोहली दयालु और विनम्र हैं।'' पंजाब की रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से टक्कर हुई। आररसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली (54 गेंदों में नाबाद 73) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब को 7 विकेट से धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पंजाब को हराने के बाद आरसीबी के खाते में 10 अंक हो गए हैं। आरसीबी ने 8 मैचों में से पांच जीत और तीन गंवाए हैं। बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। दूसरी ओर, पंजाब टीम इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा की बैटिंग के दौरान धोनी से क्या बात हुई? वानखेड़े का वीडियो हो रहा वायरल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मुशीर खान     # विराट कोहली     # आईपीएल 2025    

trending

View More