VIDEO: वुमेंस CPL में जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया बॉलीवुड का तड़का, 'लुंगी डांस' करती नजर आईं विदेशी छोरियां
3 months ago | 31 Views
भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को तो विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है, मगर महिला प्लेयर्स देश विदेश में टी20 लीग्स खेलकर खूब धमाल मचा रही है। इस दौरान वह शानदार खेल का प्रदर्शन करने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी खूब तड़का लगाती है। हाल ही में वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स विदेशी छोरियों को लुंगी डांस गाने पर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही है। जी हां, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटो रहा है।
इस वीडियो में जेमिमा रोडिग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन और त्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम की कई और प्लेयर्स नजर आ रहीं हैं। वीडियो के अंत में सारी महिला क्रिकेटर शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज भी देती नजर आईं। आप भी उठाएं इस वीडियो का लुत्फ-
त्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम ने पिछले मैच में सुपर ओवर में बाजी मारी थी
वुमेंस सीपीएल 2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का अभी तक सफर कुछ खास नहीं रहा है, मगर टीम ने पिछले रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। इससे पहले दो मुकाबलों में TKRW को हार का सामना करना पड़ा था।
गुयाना अमेज़न वारियर्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कप्तान डिआंड्रा डॉटिन (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए गुयाना की टीम भी 120 गेंदों में इतने ही रन बना पाई थी। ऐसे में मैच सुपर ओवर में पहुंच गया था।
सुपर ओवर में गुयाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और त्रिनबागो ने 6 गेंदों पर 19 रन बोर्ड पर टांग दिए। डिआंड्रा डोटिन ने इस दौरान दो छक्के ठोके तो जेमिमा ने एक चौका लगाया।
इस स्कोर को जेस जोनासेन ने बड़े ही शानदार अंदाज में डिफेंस किया और 6 गेंदों पर मात्र 5 ही रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को खरीदने की तैयारी में पंजाब किंग्स? संजय बांगर बोले- अगर वह नीलामी में आए तो…
#