VIDEO : रोहित शर्मा के लिए एग्रेशन का मतलब रिएक्शन नहीं ऐक्शन है, खुद बताई जीत की पूरी प्लानिंग
3 months ago | 5 Views
भारत ने बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दमदार तरीके से मात दी। बारिश और गीली आउट फील्ड की वजह से एक समय ऐसा लगा था कि मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा। लेकिन भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने जीत हासिल करने का प्लान तैयार कर लिया था। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के पीछे की कहानी बताई है। रोहित ने कहा है कि उनके हिसाब से आक्रामकता का मतलब ऐक्शन से है, रिएक्शन से नहीं है। उन्होंने बताया कि मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को जल्दी से जल्दी आउट करने का प्लान था।
रोहित ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, ''मेरे लिए आक्रामकता का मतलब आपका ऐक्शन है, ना कि रिएक्शन, जिस तरह से हम गेंदबाजी करते हैं, फील्डिंग या बल्लेबाजी करते हैं, वो मेरे लिए एग्रेशन है। बिना 10 खिलाड़ियों के मदद और जाहिर है ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों के बिना ये संभव नहीं था। जब आप ढाई दि खो देते हैं, इस टेस्ट को जीतने के हमारे लक्ष्य से दूर जाना सभी के लिए बहुत आसान है। हम चौथे दिन यहां आए, हमें उन्हें ऑल आउट करने के लिए सात विकेट चाहिए थे। सब कुछ वहां शुरू हुआ। गेंदबाजों ने शुरुआत की। उन्होंने वो विकेट लिए, जिनकी हमें जरूरत थी।''
रोहित ने आगे कहा, ''हमें रिजल्ट हासिल करने के लिए रिस्क लेना था। मैं जानता था कि रिजल्ट किसी भी तरफ जा सकता है लेकिन मैं, कोच और अन्य खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार थे। आपको उन निर्णयों को लेने और उस तरह से खेलने के लिए काफी साहसी होना होगा। जब चीजें सही जगह पर होती हैं, तो सब कुछ अच्छा लगता है और यही वह जगह है, जहां चीजें सही जगह पर नहीं होती हैं, तो यह बहुत जल्दी बदल सकती है। हर कोई हमारे द्वारा लिए गए निर्णय और उस सब की आलोचना करना शुरू कर देता। लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि हम इस चेंजिंग रूम के अंदर क्या सोचते हैं और यही मायने रखता है।"
ये भी पढ़ें: फ्लड लाइट खराब होने पर जमकर बरसे आंद्रे रसल, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#