VIDEO: कुर्सी चाहिए क्या...ऋषभ पंत की ये हरकत देखकर नहीं रुकेगी हंसी, मुंह ताकते रह गए यशस्वी जायसवाल
2 months ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा। भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और मस्ती भी कर रहे हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ एक फनी हरकत की। उनकी हरकत देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यशस्वी मुंह ताकते रह गए। पंत ने खुद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है।
पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''सन, फन और क्रिकेट।'' वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत और 22 वर्षीय यशस्वी प्रैक्टिस के समय कुर्सी को लेकर बात कर रहे हैं। पंत कहते हैं, ''एक ही चेयर है। तुझे चेयर चाहिए क्या? यह चेयर तो नहीं दूंगा।'' 27 वर्षीय पंत के इतना कहते ही यशस्वी की हंसी छूट जाती है। पंत और यशस्वी की बातचीत पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, ''ऋषभ पंत का जवाब नहीं। वह हमेशा माहौल को खुशमिजाज बनाए रखते हैं। फनी पंत'' दूसरे ने कहा, ''शानदार प्रैक्टिस सेशन है। आगामी मैचों में पंत से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।'' तीसरे ने लिखा, ''सूरज में क्रिकेट खेलना शुद्ध आनंद है। ऋषभ पंत को मैदा पर देखने के लिए बेसब्र हैं।'' अन्य ने कहा, ''टोटल एंटरटेनमेंट। अभ्यास के साथ-साथ खूब मस्ती भी। पंत हमेशा स्पेशल।''
पंत और यशस्वी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने की फिराक में होंगे। भारतीय विकेटकीपर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 161 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय पारी शामिल है। वह एक बार नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 189 रन बटोरे थे। उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए थे।
ये भी पढ़ें: डेब्यू जितनी रनों की भूख विराट में अब… गौतम गंभीर क्या कुछ बोले
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !