VIDEO: बाबर आजम की फूटी किस्मत नहीं बदल रही, अब लोकल स्पिनर के सामने हुए फुस्स; लोग बोले- बैटिंग ही भूल गए

VIDEO: बाबर आजम की फूटी किस्मत नहीं बदल रही, अब लोकल स्पिनर के सामने हुए फुस्स; लोग बोले- बैटिंग ही भूल गए

8 days ago | 6 Views

पाकिस्तान की वनडे-टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से रूठा हुआ है। उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी समाप्त नहीं हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 74 रन बनाए, जिसमें एक बार शून्य पर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ था। बाबर अब पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप 2024 में नजर आएंगे, जिसका आगाज 12 सितंबर से फैसलाबाद में होना है। टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। बाबर स्टैलियंस के लिए खेलेंगे। स्टैलियंस की कमान मोहम्मद हारिस संभालेंगे।

हालांकि, चैंपियंस कप में उतरने से पहले बाबर की फूटी किस्मत नहीं बदली। वह प्रैक्टिस मैच में फुस्स हो गए। उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए। बाबर को लोकल स्पिनर मोहम्मद असगर ने क्लीन बोल्ड किया। वह बैठकर पीछे की तरफ शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन गेंद मिडिल स्टंप में जाकर लगी। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने 80 गेंदों में 90 रन बनाए। यासिर खान ने 75 रन की पारी खेली। मसूद और यासिर की पारियों के दम पर स्टैलियंस ने प्रैक्टिस मैच में शाहीन अफरीदी की लायंस के खिलाफ 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बाबर के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनेक लोगों ने बाबर की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, ''बाबर को दोबारा डोमेस्टिक क्रिकेट में मेहनत करने के लिए भेजना चाहिए। लगता है कि वह बैटिंग करना भूल गए हैं।'' एक ने कमेंट किया, ''यह जिम्बाबर है। सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही मैच खिलाओ।'' वहीं, कुछ लोगों ने उम्मीद जताई की बाबर की जल्द ही फॉर्म लौटेगी। एक यूजर ने कहा, ''वह फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं। यह प्रैक्टिस मैच था। उम्मीद है कि बाबर टूर्नामेंट में फॉर्म में लौटेंगे।''

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर लटकी तलवार, BCCI और ACB में से किसकी गलती? छिन सकती है इंटरनेशनल मैच की मेजबानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More