VIDEO: अश्विन की बेटियों ने ये गिफ्ट लेने से किया इनकार, पत्नी ने पूछा चुटीला सवाल; स्पिनर ने मानी एक गलती

VIDEO: अश्विन की बेटियों ने ये गिफ्ट लेने से किया इनकार, पत्नी ने पूछा चुटीला सवाल; स्पिनर ने मानी एक गलती

4 days ago | 6 Views

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यागदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने होम टाउन चेन्नई में टीम इंडिया को 280 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ मुश्किल हालात में शतक जमाया (113) बल्कि चौथी पारी में 6 विकेट चटकाए। अश्विन को रविवार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। चेन्नई टेस्ट समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने अश्विन का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। दरअसल, अश्विन का उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने इंटरव्यू लिया। दोनों की बेटियां भी उस दौरान मौजूद थीं।

प्रीति ने अश्विन से पूछा कि बच्चियां जानना चाहती हैं कि तुम उन्हें क्या गिफ्ट दोगे? स्पिनर ने जवाब में कहा, ''मैंने जिस बॉल से फाइफर लिया, उसे दूंगा।'' अश्विन की बेटियों ने फौरन बॉल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद, उन्होंने बेटियों से कहा कि बताओ फिर क्या चाहिए? इसपर, अश्विन की एक बेटी ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम।'' बता दें कि अश्विन का पूरा परिवार मैच देखने स्टेडियम आया था। हालांकि, अश्विन मैच के पहले दिन अपने परिवार को ज्यादा तवज्जो नहीं दे पाए। उन्होंने खुद यह गलती मानी। प्रीति ने चुटीले अंदाज में पूछा, ''क्या मेरे आने से तुम्हारी एनर्जी बढ़ी?''

स्पिनर ने मुस्कुराते हुए कहा, ''तुम शिकायत कर रही हो कि मैंने तुम्हें पहले दिन नहीं देखा। मैच के दौरान परिवार को देखना बहुत मुश्किल होता है।'' अश्विन और प्रीति की बातचीत पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बेहतरीन इंटरव्यू। अश्विन-प्रीति और बेटियों के बीच का रिश्ता देखना अद्भुत है। इसे हमारे साथ साझा करने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया। दूसरे ने कमेंट किया, ''कितना प्यारा वीडियो है। अश्विन सम्मान के हकदार हैं।'' अन्य ने कहा, ''अश्विन का प्रदर्शन कमाल का था। परिवार के लिए ये गर्व का पल है।''

अश्विन ने मैच के बाद चेन्नई की पिच की तारीफ की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन ने कहा, ''इस पिच पर अगर आप अच्छी गेंद भी करते हैं तो उस पर रन बन सकते हैं। यहां की उछाल से निपटना वास्तव में चुनौतीपूर्ण था। लाल मिट्टी से बनी पिच की खूबसूरती है कि यह कुछ अलग तरीके से व्यवहार करती है और इसमें उछाल होती है।'' अश्विन को काली मिट्टी के बजाय लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, ''आप देश भर में कुछ जगहों पर काली मिट्टी से बनी पिच पर खेलते हो। मैं किसी स्थान का नाम नहीं लूंगा लेकिन इस तरह की पिच पर आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और आखिर में कुछ हासिल भी नहीं होता है।''

Read Also: जाहिल लोगों को इसकी अहमियत नहीं पता...भारत की जीत के बाद PCB पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More