VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग, दर्शकों ने भी बजाई ताली; मगर अंपायर ने अरमानों पर फेरा पानी
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर मैच के दौरान खराब फील्डिंड को लेकर ट्र्रोल होते हैं। हालांकि, अब एक पाकिस्तान खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग करने के बावजूद जगहंसाई हो रही है। दरअसल, डेब्यूटेंट इरफान खान ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान पहले वनडे मैच में बाउंड्री के नजदीक शानदार फील्डिंग कर सिक्स बचाया। उनकी हैरतअंगेज फील्डिंग की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर सराहना की। लेकिन इरफान की मेहनत पर कुछ ही देर में अंपायर ने पानी फेर दिया। अंपायर ने सिक्स का इशारा किया, जिसपर इरफान को यकीन नहीं हुआ।
इरफान की बेहतरीन फील्डिंग का नमूना शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए 20वें ओवर में देखने को मिला। जोश इंग्लिस ने ओवर की तीसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में हवाई फायर किया। ऐसे में इरफान ने हवा में उछलकर गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक लिया। हालांकि, इरफान जब उछले तो उनसे एक गलती हो गई। उनका पैर हवा में उछलने से पहले बाउंड्री लाइन से टच हो गया, जो नियम के खिलाफ है। अंपायर ने नियम के हिसाब से सिक्स दिया। बता दें कि फील्डिर का पहला टच अगर बाउंड्री की बाजाए गेंद होता तो यह सिक्स नहीं करार दिया जाता।
इंग्लिस ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर भी डीप स्क्वायर लेग में छक्का मारने का प्रयास किया। इस बार इरफान ने दौड़ लगाकर शानदार कैच लपका। इंग्लिस के बल्ले से 42 गेंदों में 49 रन निकले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 2 विकेट से अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 204 रन का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद चेज किया। स्टीव स्मिथ के बल्ले से 46 गेंदों में 44 रन निकले। कप्तान पैट कमिंस ने 31 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने 2 और हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: इतिहास को देखें तो...भारत में जीतने पर विटोरी को याद आया 80 साल वाला गम, रॉस टेलर ने यूं निकाली कसक