उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024: क्या हार के बाद वापसी कर पाएगी देहरादून वॉरियर्स?

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024: क्या हार के बाद वापसी कर पाएगी देहरादून वॉरियर्स?

1 month ago | 23 Views

यूपीएल 2024 में दूसरे दिन 2 मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में पिथौरागढ़ हरिकेंस और हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास की टीमें आमने-सामने हैं, जबकि दूसरा मैच देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच शाम 7 बजे खेला जाएगा. 30 अपराह्न देहरादून वॉरियर्स को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। क्योंकि पहले मैच में देहरादून को हार का सामना करना पड़ा था। देहरादून का पहला मुकाबला हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास से हुआ।

कप्तान आदित्य तारे की पारी व्यर्थ

पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स के कप्तान आदित्य तारे ने कमाल की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन उनकी पारी भी टीम को पहला मैच नहीं जिता सकी. पहले मैच में आदित्य तारे ने 41 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान आदित्य ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. लेकिन हरिद्वार की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। अब दूसरे मैच में देहरादून की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं एक बार फिर कप्तान आदित्य तारे ऐसी ही धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के फॉर्मेट के मुताबिक सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलना है. 1-1 मैच के बाद प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी. इसके अलावा दूसरी फाइनलिस्ट टीम का सामना अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद टीमों के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच से होगा। फिलहाल हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास की टीम एक मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: IPL में लोगों को लगता है कि...इम्पैक्ट प्लेयर पर रोहित-विराट से सहमत नहीं जोस बटलर, क्या ऑलराउंडर का है नुकसान?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# Viratkohli     # Rohitsharma     # India    

trending

View More