उथप्पा ब्रिगेड ने लगाई हार की हैट्रिक, भारत हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस से हुआ बाहर; UAE ने किया उलटफेर

उथप्पा ब्रिगेड ने लगाई हार की हैट्रिक, भारत हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस से हुआ बाहर; UAE ने किया उलटफेर

1 month ago | 5 Views

रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सी पूल का हिस्सा भारत ने एक भी मैच नहीं जीता। उथप्पा ब्रिगेड ने हार की हैट्रिक लगाई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के खिलाफ उलटफेर करते हुए एक रन से जीत हासिल की। भारत को यूएई के अलावा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और इंग्लैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। सात साल बाद खेले जा रहे हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल रविवार को होगा।

बिन्नी जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए

शनिवार को यूएई ने भारत के खिलाफ 130/5 का स्कोर बनाया। खालिद शाह ने 10 गेंदों में 42 और जहूर खान ने 11 गेंदों में 37 रन बनाए। जवाब में भारत 4 विकेट गंवाकर 129 रन ही जुटा सका। स्टुर्ट बिन्नी ने सर्वाधिक रन जुटाए। उनके बल्ले से 11 गेंदों में नाबाद 44 रन निकले। कप्तान उथप्पा ने 10 गेंदों 43 रन जोड़े। भारत को आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए थे लेकिन 29 ही बने। बिन्नी ने छठे ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा मगर जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।

भारत के खिलाफ 15 रन से जीता इंग्लैंड

वहीं, भारत को शनिवार को दूसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 120 रन जुटाए। इंग्लैंड के कप्तान रवि बोपारा ने 14 गेंदों में 53 और समित पटेल ने 18 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। भारत ने 6 ओवर में 105/3 ही बनाए। केधार जाधव ने 15 गेंदों में 48 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 10 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। उथप्पा का खाता नहीं खुला। बिन्नी 5 रन ही बना सके।

पाकिस्तान ने एक ओवर रहते जीता मैच

भारत ने टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार को पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था, जिसमें छह विकेट से हार मिली। भरत चिपली ने (16 गेंदों में 53) की पारी के दम पर भारत ने 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए पांच ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीता। आसिफ अली 14 गेंदों में 55 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर हो गए। मोहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों में नाबाद 40 और फहीम अशरफ ने पांच गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हर एक टीम में छह खिलाड़ी शामिल हैं। टीमों को चार पूल में बांटा गया है।

ये भी पढ़ें: ये दोगुना करना मेरी जिम्मेदारी...जिसे समझा गया पंजाब किंग्स की 'गलती', उसने दिया भरोसे का 'डबल डोज’

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More