भारतीय टीम के अगले हेड कोच पर अपडेट, BCCI सचिव ने बताई 4 बड़ी बातें

भारतीय टीम के अगले हेड कोच पर अपडेट, BCCI सचिव ने बताई 4 बड़ी बातें

1 month ago | 16 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. राहुल द्रविड़ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. इस दौरान इस बात पर बहस छिड़ गई कि द्रविड़ के बाद भारत का अगला मुख्य कोच कौन होगा। इसके बाद यह घोषणा की गई कि राहुल द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे. अब एक बार फिर यह बहस शुरू हो गई है कि द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच कौन होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है.

बीसीसीआई सचिव ने क्या कहा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने इस बारे में 4 प्रमुख जानकारियां दी हैं. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच के लिए जल्द ही घोषणा जारी की जाएगी. अगर राहुल द्रविड़ भविष्य में भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहना चाहते हैं तो वह दोबारा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो भी भारतीय टीम का मुख्य कोच होगा उसका कार्यकाल 3 साल का होगा. इसके अलावा बीसीसीआई सचिव ने यह भी साफ कर दिया है कि विदेशी खिलाड़ी भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं.

प्रभाव डालने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या के बारे में बीसीसीआई सचिव ने भी जानकारी दी है कि वह सफेद गेंद का घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में पंड्या भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे लेकिन वह घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, इस पर बीसीसीआई सचिव जल्द ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करने वाले हैं। प्रभाव खिलाड़ी नियम से कई महान खिलाड़ियों को भी लाभ हुआ।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद कुछ नहीं, रॉस टेलर को टीम मालिक ने मारे थे थप्पड़; किताब में किया था खुलासा

# Viratkohli     # Rohitsharma     # India    

trending

View More