बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

1 month ago | 5 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी की है। पहले दिन के पहले घंटे के खेल में आकाशदीप ने मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जाकिर हसन को उन्होंने स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया, वहीं शादमान इस्लाम को उन्होंने LBW आउट किया।

आकाशदीप का पहला शिकार बने जाकिर हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर 0 पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, उन्होंने कानपुर टेस्ट में 24 गेंदों का सामना किया, मगर वह खाता नहीं खोल पाए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम था जिन्होंने 2017 में पुणे टेस्ट के दौरान 21 गेंदों में खाता नहीं खेला था।

टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर 0 पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज-

0 (24) - जाकिर हसन, कानपुर (2024)*

0 (21) - शॉन मार्श, पुणे (2017)

0 (17) - माजिद खान, दिल्ली (1979)

0 (16) - जैक क्रॉली, धर्मशाला (2024)

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो टेस्ट में लगातार कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हो। वहीं भारतीय कप्तान ने ऐसा 9 साल बाद किया है। इससे पहले 2015 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। वो टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था क्योंकि चार दिन बारिश की वजह से धुले थे।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: टॉस होते ही बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स, 9 साल बाद रोहित शर्मा ने किया ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More