चेन्नई सुपर किंग्स का अनोखा अंदाज, 36 साल के रिचर्ड ग्लीसन को दी डेब्यू कैप, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

चेन्नई सुपर किंग्स का अनोखा अंदाज, 36 साल के रिचर्ड ग्लीसन को दी डेब्यू कैप, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

4 months ago | 28 Views

तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह पहला मैच खेलेंगे। रिचर्ड 2014 के बाद से आईपीएल में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है। 
सिकंदर रजा 2014 के बाद आईपीएल में डेब्यू करने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, उन्होंने 36 साल 342 दिन की उम्र में डेब्यू किया। रिचर्ड ने 36 साल 151 दिन, इमरान ताहिर ने 35 साल 44 दिन, और जलज सक्सेना ने 34 साल 124 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बुधवार को टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीएसके ने तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना की जगह शुरुआती एकादश में शारदुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है। ग्लीसन का यह आईपीएल में पदार्पण मैच है।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैच में से पांच मैच जीते हैं और 4 मैच गंवाए हैं। 10 अंक के साथ टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स की टीम ने 9 मैच में से तीन जीते हैं। पंजाब 6 जीत के साथ आठवें स्थान पर है। 

भारत के सुपरफास्ट गेंदबाज मयंक यादव को बीसीसीआई दे सकता है कॉन्ट्रैक्ट, IPL के बचे हुए मैचों में वापसी है मुश्किल

आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (2014 से)
36साल 342 दिन सिकंदर रज़ा
36 साल 151दिन रिचर्ड ग्लीसन
35साल 44दिन इमरान ताहिर
34साल 124दिन जलज सक्सैना
34साल 63दिन केशव महाराज

ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, कप्तान रोहित शर्मा को बताया 'विजयी मंत्र'

trending

View More