अंपायर का फैसला बांग्लादेश पर पड़ा भारी, देना था चौका और दे दिया OUT; बाद में 4 रन से ही मैच हारी टीम

अंपायर का फैसला बांग्लादेश पर पड़ा भारी, देना था चौका और दे दिया OUT; बाद में 4 रन से ही मैच हारी टीम

3 months ago | 21 Views

न्यूयॉर्क में वैसे ही रन बनाना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है और अगर अंपायर की गलती की वजह से बल्लेबाज को चौका ना मिले तो ये और भी ज्यादा दुखद हो जाता है। इससे भी ज्यादा दुख तब होता है कि उन्हीं चार रनों का अंतर हार-जीत में हो। ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका वर्सेस बांग्लादेश मैच में हुआ। अंपायर ने लेग बाई का चौका देने की बजाय बल्लेबाज को lbw आउट दे दिया। इसका खामियाजा बांग्लादेश की टीम को भुगतना पड़ा, क्योंकि टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। 

दरअसल, बांग्लादेश की टीम 114 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से 17वां ओवर ओटनील बार्टमैन लेकर आए। उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद महमदुल्लाह के लिए फेंकी। महदुल्लाह ने स्टंप्स पर पिच हुई गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और गेंद उनके पैड से लगकर फाइन लेग की बाउंड्री को पार कर गई। इससे पहले बार्टमैन ने lbw की अपील कर दी, क्योंकि ये मामला करीबी लग रहा था। अंपायर ने भी देर ना करते हुए अपनी उंगली उठा दी और बल्लेबाज को आउट दे दिया।

बल्लेबाज ने DRS कॉल करते हुए थर्ड अंपायर से इस फैसले को रिव्यू कराया और पाया कि गेंद लेग स्टंप को छोड़ते हुए जा रही है। ऐसे में कायदे से ये बाई का चौका दिया जाना था, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया था तो गेंद डेड हो चुकी थी और वह चौके के लिए जाए या फिर छक्के के लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, इससे हार-जीत पर फर्क जरूर पड़ा, क्योंकि इतने ही रनों के अंतर से बांग्लादेश को हार मिली। अगर अंपायर ने lbw आउट नहीं दिया होता और वह चौका होता तो मैच का नतीजा इसके उलट भी हो सकता था। 

आईसीसी के सामने अब सवाल ये है कि इस तरह के मसलों से कैसे बचा जाए, क्योंकि अगर ये पारी की आखिरी गेंद होती और उस समय ये निर्णय लिया जाता तो निश्चित तौर पर बांग्लादेश का घाटा हो जाता। आईसीसी को इस तरह के फैसलों के लिए कुछ करना होगा। अगर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है तो फील्ड अंपायर को इस तरह के फैसले देने से रोका जा सकता है, ताकि किसी टीम का कोई नुकसान ना हो। इस फैसले के लिए अंपायरों को दर्शकों ने जमकर बू किया।

ये भी पढ़ेंः  कामरान अकमल ने अर्शदीप को लेकर उड़ाया था सिख समाज का मजाक, हरभजन सिंह भड़के तो मांगी माफी

trending

View More