USA vs PAK T20 WC 2024: अभी तो सबकी नजर...नीतीश नाम के प्लेयर का आया नाम तो वीरेंद्र सहवाग ने लिए मजे

USA vs PAK T20 WC 2024: अभी तो सबकी नजर...नीतीश नाम के प्लेयर का आया नाम तो वीरेंद्र सहवाग ने लिए मजे

3 months ago | 20 Views

Nitish Kumar USA vs PAK T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक क्रिकेट शो के दौरान नीतीश कुमार नाम के प्लेयर का जिक्र चला तो सहवाग मजे लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आज की डेट में तो यह सबसे इंपॉर्टेंट हैं। गौरतलब है कि इन दिनों सियासी समीकरण कुछ इस तरह से बने हुए हैं कि नीतीश कुमार चर्चा के केंद्र में हैं। लोकसभा के चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में एनडीए की अगली सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की अहमियत काफी बढ़ गई है। वीरेंद्र सहवाग ने इसी पॉलिटिकल सिनैरियो की तरफ इशारा किया था।

इनके बिना टीम नहीं बन सकती
टी20 वर्ल्डकप का गुरुवार का मैच पाकिस्तान और यूएसए के बीच होने वाला है। यूएसए की टीम में नीतीश कुमार नाम का भी एक खिलाड़ी है। क्रिकबज के शो पर टीम को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान जब यूएसए टीम के खिलाड़ियों का नाम स्क्रीन पर आया तो शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा कि तीसरा नाम देखें, नीतीश कुमार। यह देखते ही वीरेंद्र सहवाग ने हंसते हुए कहा कि आज की डेट में तो सबसे इंपॉर्टेंट नाम यही है। इसके बाद गौरव कपूर ने कहा कि कोई हो ना हो कल यह प्लेइंग 11 में जरूर होंगे, क्योंकि इनके बिना टीम नहीं बन सकती। 

USA टीम के अहम सदस्य हैं नीतीश
गौरव कपूर की यह बात सुनकर शो में मौजूद जहीर खान भी हंस पड़े। इसके बाद सहवाग ने बोल पड़े, ये सही था गुरु। इस पर गौरव कपूर ने कहा कि फिर इन्हीं का नाम दें, ‘प्लेयर टू वॉच आउट’ के लिए। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं तो रहूंगा नहीं, लेकिन आपको बिल्कुल देना चाहिए। चर्चा आगे बढ़ी तो वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह तो सबके अपने हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार अमेरिकी टीम के अहम सदस्य हैं। बतौर बल्लेबाज वह काफी प्रभावशाली है। नीतीश ने अमेरिका के लिए 2011 में टी20 डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 39 मैचों में खेलते हुए 124.2 की स्ट्राइक रेट से 734 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: टूट गया क्रिस गेल का 110 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर ने पहले ही मैच में रचा इतिहास

trending

View More