USA vs IRE Weather: पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच पर बारिश का साया; मैच धुला तो क्या होगा?

USA vs IRE Weather: पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच पर बारिश का साया; मैच धुला तो क्या होगा?

3 months ago | 26 Views

United States vs Ireland Weather Updates- यूएसए वर्सेस आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 30वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 14 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का तगड़ा साया है, जिसने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की धड़कने बढ़ाई हुई है। दरअसल, पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें अब इस मैच पर टिकी है। यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और अमेरिका को सुपर-8 का टिकट मिल जाएगा। आइए पाकिस्तान के सुपर-8 सिनेरियो से पहले यूएस वर्सेस आयरलैंड वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कहर, ओमान को 19 गेंदों में दी शिकस्त; सुपर-8 की उम्मीदों को रखा जिंदा

यूएसए वर्सेस आयरलैंड वेदर रिपोर्ट

फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश हुई है, जिस वजह से वहां के कुछ शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच लॉडरहिल में खेला जाना है और 14 जून को यहां के मौसम में कुछ सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। Accuweather के अनुसार लॉडरहिल में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक बाढ़ की चेतवानी है। स्थानीय समयानुसार यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच सुबर साढ़े 10 बजे शुरू होना, ऐसे में इस मैच के पूरे होने की उम्मीदें कम ही है।

Accuweather के अनुसार लॉडरहिल में सुबह 9 से 11 बजे तक बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से भी कम की है, मगर 12 बजे से वहां बारिश होने की संभावना 70 से अधिक प्रतिशत की है। जो पाकिस्तान के लिए एक खतरे का संदेश है।

टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट का बड़ा फैसला, शुभमन गिल और आवेश खान को होंगे रिलीज; जानें वजह

अगर यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?

मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो नंबर-1 पर मौजूद भारत 6 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं यूएसए 4 अंकों के साथ दूसरे तो, पाकिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

यूएसए लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर इस मैच में मेजबान टीम को जीत मिलती है तो वह 6 अंकों के साथ सुपर-8 का टिकट हासिल कर लेगा और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारने के बाद अधिकतम 4 अंकों तक ही पहुंच सकता है। उनका आखिरी मैच आयरलैंड से 16 जून को है।

आजम खान की फिटनेस को लेकर मोहम्मद हफीज का बड़ा खुलासा, अगर पूरी टीम 10 मिनट में 2KM दौड़ती है तो वो...

वहीं अगर यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भी पाकिस्तान को ही नुकसान है। दरअसल, इस मैच के बारिश की वजह से धुलने से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा और यूएसए 5 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान आपना आखिरी मैच जीतने के बावजूद 4 अंक पर ही अटक जाएगी।

अगर पाकिस्तान को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें यूएस की हार की दुआ करनी होगी। अगर आज यूएस आयरलैंड से हारता है तो पाकिस्तान के पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होगा। उन्हें इसके बाद आयरलैंड को अपने आखिरी मैच में हरना होगा। पाकिस्तान का नेट रन रेट यूएसए से बेहतर है ऐसे में वह 4 अंकों के साथ भी सुपर-8 में पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: आजम खान की फिटनेस को लेकर मोहम्मद हफीज का बड़ा खुलासा, अगर पूरी टीम 10 मिनट में 2km दौड़ती है तो वो...

#     

trending

View More