USA vs BAN T20I: अमेरिका के खिलाफ हार से बौखलाए शाकिब अल हसन, कुछ ऐसे किया रिऐक्ट

USA vs BAN T20I: अमेरिका के खिलाफ हार से बौखलाए शाकिब अल हसन, कुछ ऐसे किया रिऐक्ट

3 months ago | 33 Views

बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कुछ महीने पहले कहा था कि जिम्बाब्वे और अमेरिका के खिलाफ खेलना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आदर्श तैयारी नहीं हो सकती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने होम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से कब्जा किया, लेकिन अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश ने बैक टू बैक दो मैच गंवाकर टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी गंवा दी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शेड्यूल की। 21 और 23 मई को सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी मैच हूस्टन में खेले जा रहे हैं, अमेरिका ने पहला मैच पांच विकेट से जबकि दूसरा मैच छह रनों से अपने नाम किया। अमेरिका के खिलाफ मिली बैक टू बैक हार से शाकिब काफी बौखलाए हुए से लग रहे हैं।

शाकिब ने कहा, 'यह काफी निराशाजनक है और हमने इसकी उम्मीद तो बिल्कुल ही नहीं की थी। लेकिन हमें अमेरिकी टीम को क्रेडिट देना होगा, जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया उसके लिए। मुझे लगता है किसी ने नहीं सोचा होगा कि हम दो मैच हार जाएंगे। आप एक टीम के तौर पर कोई भी मैच हारते हैं, वो निराशाजनक ही होता है, आप मैच नहीं हारना चाहते हो, यह काफी ज्यादा निराशाजनक होता है। लेकिन जैसा कि मैं कह चुका हूं कि हमें टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और यह सीरीज हमारे लिए खतरे की घंटी है।'

शाकिब ने आगे कहा, 'क्रिकेट टीम गेम है और यहां हर एक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आप एक टीम के तौर पर ही जीतते हैं और एक टीम के तौर पर ही हारते हैं। मैं किसी एक खिलाड़ी या किसी एक डिपार्टमेंट को टारगेट नहीं करूंगा। टी20 ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें आपको तीनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाना होता है। टी20 क्रिकेट में कोई टीम छोटी या बड़ी नहीं होती है।'

शाकिब ने साथ ही कहा कि उन्होंने अमेरिका के खिलाफ सीरीज को हल्के में नहीं लिया था। शाकिब बोले, 'मुझे नहीं लगता कि हमने उनको हल्के में लिया। पहले और दूसरे मैच में हम जैसा करना चाहते थे, वो कर नहीं पाए। हम अपने प्लान के हिसाब से नहीं खेल पाए। टी20 क्रिकेट में हर टीम एकजैसी है। पाकिस्तान भी आयरलैंड से हारा था, टी20 क्रिकेट किसी भी टीम का गेम हो सकता है।'

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह, क्रिस गेल के बाद अब शाहिद अफरीदी को t20 wc में मिली ये अहम जिम्मेदारी, icc ने किया ऐलान


trending

View More