USA ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर; देखें एक-एक बॉल का रोमांच

USA ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर; देखें एक-एक बॉल का रोमांच

3 months ago | 24 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला और सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब मेजबान यूएसए ने पिछली बार की फाइनलिस्ट पाकिस्तान को धूल चटाई। मैच की शुरुआत से ही अमेरिका की टीम पाकिस्तान पर भारी नजर आ रही थी। पहले मेजबान टीम ने 159 रन बोर्ड पर लगाकर मुकाबला टाई करवाया, इसके बाद सुपर ओवर में पाकिस्तान की बत्ती गुल की। यूएसएस ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रनों का टारगेट दिया था, जिसके सामने मैन इन ग्रीन 13 ही रन बना पाई। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट की सबसे खराब शुरुआत है। बाबर आजम की टीम का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को है। अमेरिका से मिली इस हार से उनके मनोबल को खूब ठेस पहुंची होगी।

नए बदलावों के साथ बीसीसीआई ने जारी किया 2024/25 सत्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का शेड्यूल, इस ट्रॉफी को हटाया!

आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान वर्सेस यूएसएस सुपर ओवर पर-

पाकिस्तान के लिए सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 6 की जगह 9 गेंदें डाली जिसमें उन्होंने कुल 18 रन खर्च किए।

यूएसएस की पारी-

पहली गेंद- एरोन जोंस ने मोहम्मद आमिर की पहली गेंद पर चौका लगाकर सुपर ओवर की शानदार शुरुआत की। आमिर ने गेंद को जोंस की पहुंच की बाहर डाला था, मगर फिर भी अमेरिकी खिलाड़ी गेंद तक पहुंचने में कामयाब रहा और चार रन बटोरे।

दूसरी गेंद- आमिर ने दूसरी गेंद पर वापसी की और यॉर्कर का प्रयास किया, हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुए, मगर एरोन जोंस इस गेंद पर भी दो रन भागने में कामयाब रहे।

PAK vs USA: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

तीसरी गेंद- आमिर ने फिर यॉर्कर का प्रयास किया और इस बार उन्हें सफलता मिली, मगर वह जोंस को एक रन लेने से नहीं रोक पाए।

चौथी गेंद- तीसरी बार यॉर्कर डालने गए आमिर दिशा से भटक गए और लेग साइड में वाइड गेंद डाल बैठे। जब तक विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान गेंद को पकड़ पाते, तब तक हरमीत एक रन दौड़ चुके थे।

चौथी गेंद- आमिर ने फिर से यॉर्कर गेंद का प्रयास किया और इस बार वह फुलटॉस गेंद डाल बैठे। जोंस इसका फायदा नहीं उठा पाए और यूएस को एक रन मिला।

पांचवी गेंद- पांचवी गेंद पर आमिर फिर दिशा से भटक गए और वाइड गेंद के साथ उन्होंने एक अतिरिक्त रन भी दिया। हरमीत फिर बिना गेंद खेले नॉनस्ट्राइकर एंड पर पहुंचे।

पांचवी गेंद- आमिर ने इस बार अच्छी गेंद डाली, मगर जोंस को दो रन फिर मिले। इस दौरान आमिर फील्ड से काफी नाराज नजर आए।

बाबर आजम की धीमी पारी देख इरफान पठान भड़के, सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी हुई आलोचना

छठी गेंद- आमिर फिर डाउन द लेग गए और वाइड गेंद डाली। जोंस एक रन के लिए फिर दौड़े और मोहम्मद रिजवान के खराब थ्रो की वजह से अमेरिका का दूसरा रन दौड़ने का मौका मिला। इस गेंद पर यूएसए को कुल 3 रन मिले।

छठी गेंद- आमिर ने आखिरी गेंद पर भी यॉर्कर का प्रयास किया, जिस पर जोंस को एक रन मिला। दूसरा रन लेने के प्रयास में वह रन आउट हुए।

पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था। इस स्कोर का पीछा करने इफ्तिखार अहमद और फखर जमन उतरे थे। वहीं यूएस के लिए गेंदबाजी का जिम्मा सौरभ नेत्रवलकर ने उठाया था।

पाकिस्तान की पारी-

पहली गेंद- सौरभ ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, इफ्तिखार ने इसे वाइड समझकर छोड़ दिया था, मगर वह पहले ही क्रीज पर अपनी पोजिशन बदल चुके थे जिस वजह से अंपायर ने इसे लीगल गेंद करार दिया।

दूसरी गेंद- सौरभ की लेंथ गेंद पर इस बार इफ्तिखान ने जोरदार प्रहार किया और डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। पाकिस्तान को अब 4 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी।

तीसरी गेंद- सौरभ वाइड यॉर्कर डालने के प्रयास में गेंद को ज्यादा बाहर डाल बैठे। पाकिस्तान को वाइड के रूप में इस गेंद पर एक अतिरिक्त रन मिला।

बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

तीसरी गेंद- सौरभ ने इस बार विकेटों में यॉर्कर का प्रयास किया, मगर वह फुलटॉस बन गई। हालांकि इफ्तिखार इसका फायदा नहीं उठा पाए और लॉन्ग ऑफ में मिलिंद ने शानदार कैच पकड़ा। यह कैच नहीं यूएसए के लिए मैच पकड़ने जैसा था।

चौथी गेंद- इफ्तिखार के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए शादाब खान को सौरभ ने फिर वाइड यॉर्कर डालने के प्रयास किया, मगर वह इस बार भी असफल रहे। पाकिस्तान को वाइड के रूप में एक और अतिरिक्त रन मिला।

चौथी गेंद- सौरभ अपनी यॉर्कर की रणनीति से नहीं हटे, मगर इस बार उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला। स्वीप शॉट लगाने गए शादाब के पैर पर गेंद लगकर सीमारेखा के पार गई। पाकिस्तान को इस गेंद पर चार रन मिले। अब दो गेंदों पर मैन इन ग्रीन को 9 रनों की दरकार थी।

पांचवी गेंद- इस बार भी सौरभ ने फुल गेंद डाली जिस पर शादाब ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट लगाया और उन्हें दो रन मिले।

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 7 रनों की दरकार थी। एक सिक्स दूसरा सुपर ओवर करवा सकता था और पाकिस्तान को इसी की दरकार थी।

IND vs PAK मैच को लेकर हार्दिक पांड्या ने बताई मन की बात, कहा- उम्मीद है कि यह दिन हमारे लिए अच्छा होगा

छठी गेंद- सौरभ ने आखिरी गेंद भी वाइड यॉर्कर डालने का प्रयास किया और इस बार वह सफल भी रहे। शादाब इस गेंद पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और उन्हें सिर्फ एक रन मिला। यूएसए मुकाबला सुपर ओवर में 5 रन से जीता।

ये भी पढ़ें: pak vs usa: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

trending

View More