UPW WPL 2025 Squad: यूपी की टीम निकली सबसे बड़ी 'कंजूस', नीलामी में 50 लाख में खरीदे 3 वॉरियर

UPW WPL 2025 Squad: यूपी की टीम निकली सबसे बड़ी 'कंजूस', नीलामी में 50 लाख में खरीदे 3 वॉरियर

3 days ago | 5 Views

UP Warriorz WPL 2025 Full Player List: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए रविवार को मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ। नीलामी में सभी पांच टीमों ने 19 प्लेयर्स पर बोली लगाई क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली थे। यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये में तीन प्लेयर खरीदे। यूपी के पर्स में ठीक-ठाक रकम थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने सस्ती खरीदारी की। यूपी की टीम ऑक्शन में सबसे बड़ी 'कंजूस' निकली।

यूपी वॉरियर्स नीलामी में 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरी और उसे 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार कर लिए तीन प्लेयर की जरूत थी, जिसमें एक विदेशी स्लॉट था। फ्रेंचाइजी ने शुरुआत में काफी देर तक किसी प्लेयर्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद, यूपी ने अनकैप्ड बल्लेबाज आरुषि गोयल और ऑलराउंडर क्रांति गौड़ को 10-10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा। फ्रेंचाइजी ने तीसरी बोली अलाना किंग पर लगाई।

यूपी ने 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अलाना को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया। ऑक्शन में अलाना का नाम जब पहली बार आया तो वह अनसोल्ड रह गई थीं। अलाना ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 32 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन से पहले 15 खिलाड़ियो को रिटेन किया था, जिसमें एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैक्ग्रा का नाम शामिल है।

WPL 2025 के लिए यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना।

ये भी पढ़ें: RCB Full Squad WPL 2025: जरा चैंपियन आरीसीबी का स्क्वॉड तो देखिए, डेढ़ करोड़ में खरीदे 4 प्लेयर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More