
U19 T20 WC: तृषा के 'शतकीय बवंडर' में तहस-नहस हुआ स्कॉटलैंड, भारत ने सेमीफाइनल से पहले दर्ज की नायाब जीत
1 month ago | 5 Views
भारत का आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में विजय रथ जारी है। भारत ने मंगलवार को सुपर सिक्स राउंड के अपने आखिरी मैच में स्कॉडलैंड को 150 रनों से धूल चटाई। भारत की यह जीत नायाब है। दरअसल, भारत ने टूर्नामेंट में अपनी सबसे सबड़ी जीत हासिल की है। निकी प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने लगातार पांच मैचों में विजयी परचम फहराया है।
तृषा के बल्ले से निकला 'शतकीय बवंडर'
ओपनर गोंगाडी तृषा के बल्ले से निकले 'शतकीय बवंडर' में स्कॉडलैंड तहस-नहस हो गया। उन्होंने कुआलालंपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में 59 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। वह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली प्लेयर हैं। तृषा की सेंचुरी की बदौलत भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन जोड़े और स्क्वॉटलैंड को 14 ओवरों में महज 58 पर समेट दिया।
तृषा-कमालिनी की जबर्दस्त पार्टनरशिप
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को तृषा ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई। उन्होंने जी कमालिनी के साथ पहले विकेट के लिए 147 रनों की पार्टनरशिप की। कमालिनी ने 42 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 51 रन बटोरे और 14वें ओवर में मैसी मैसीरा का शिकार बनीं। इसके बाद, तृषा ने सानिका (20 गेंदों में नाबाद 29, पांच चौके) के संग 61 रनों की अटूट साझेदारी की। भारत ने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लिस्ट में टॉप पर भी भारत है। भारत ने 2023 में यूईए के विरुद्ध 219/3 का स्कोर खड़ा किया था। तब भारतीय टीम 122 रनों से जीती थी।
गोंगाडी तृषा ने तीन विकेट भी चटकाए
वहीं, भारत के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉडलैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज पिप्पा केली (12) दूसरे ओवर में ही आउट हो गईं और विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। एम्मा वाल्सिंघम (12) का बल्ला भी नहीं चला। विकेट कीपर पिप्पा स्प्राउल ने 11 और नयमा शेख ने 10 रनों का योगदान दिया। निअम मुइर ने 1 रन बनाया। स्कॉडलैंड ने 7 विकेट महज 42 रन रन जोड़कर खो दिए। स्कॉडलैंड की सात प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंची, जिसमें तीन का खाता नहीं खुला। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वैष्णवी शर्मा और गोंगाडी तृषा ने तीन-तीन शिकार किए। तृषा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
ये भी पढ़ें: WTC के इतिहास में पाकिस्तान का हाल बेहाल, इस बार तो और भी ज्यादा खराब रहा टीम का प्रदर्शन; देखें आंकड़ेGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # टी20