मोर्न मोर्कल के दो चेहरे, जब PAK के कोच थे और जब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं… Memes वायरल

मोर्न मोर्कल के दो चेहरे, जब PAK के कोच थे और जब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं… Memes वायरल

3 months ago | 31 Views

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जो भारत में खेला गया था, उस समय पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं। मोर्कल ने पाकिस्तान के साथ बॉलिंग कोच पद का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के तौर पर मोर्कल का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मॉर्न मोर्कल काफी ज्यादा खुश नजर आए और फिर क्या था, उनकी ताली बजाती, हंसती हुई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर Memes में तब्दील हो गईं। दरअसल पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच रहते हुए मोर्न मोर्कल की एक फोटो है, जिसमें ऐसा लग रहा है कि वह अपना सिर पीट रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इन दोनों फोटो को एकसाथ शेयर कर Memes बनाए हैं, कि क्या होता है, जब आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच होते हैं और क्या होता है, जब आप भारतीय टीम के बॉलिंग कोच होते हो।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 376 रन पहली पारी में बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने फॉलोऑन ना देने का फैसला लेते हुए दूसरी पारी की बैटिंग शुरू कर दी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया की ऐसी धांसू बॉलिंग देख मोर्न मोर्कल के चेहरे पर लगातार खुशी देखने को मिली, कुछ ऐसे Memes हो रहे हैं वायरल-

मोर्न मोर्कल अपने समय के काफी सफल तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान मोर्कल ने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 309, 188 और 47 विकेट चटकाए हैं। 39 साल के मोर्कल ने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2018 में खेला था। 

ये भी पढ़ें: 149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, भारत के खिलाफ 5वां लोएस्ट टोटल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More