
ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का बेड़ा गर्क; फखर को बाबर-रिजवान से मिला 'धोखा', फिलिप्स ने काटा कदर
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान ने वनडे ट्राई सीरीज 2025 में हार के साथ आगाज किया है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से रौंदा। ग्लेन फिलिप्स के शतक दम पर न्यूजलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 331 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हो गया। फखर जमां की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान टीम 47.5 ओवर में 252 रनों पर ढेर हो गई। 15 महीने वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज फखर ने 69 गेंदों में 7 चौकों और 4 छ्क्कों की मदद से 84 रन बनाए। उन्हें दूसरे छोर से बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान तक से ‘धोखा’ मिला।
बाबर आजम सिर्फ 10 रन बना पाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। फखर और बाबर ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। हालांकि, बाबर के बल्ले से बड़े पारी नहीं निकली। वह 23 गेंदों में एक चौके के जरिए 10 रन ही बटोर सके। वह 10वें ओवर में पवेलियन लौटे। कामरान गुलमान (18) भी फ्लॉप रहे। कप्तान रिजवान (3) तो दहाई अंक में नहीं पहुंचे। फखर को 24वें ओवर में फिलिप्स ने एलबीडब्ल्यू किया। सलमान आगा (40) और तैय्यब ताहिर (30) ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की लेकिन पाकिस्तान को लड़खड़ाने से बचा नहीं सके। पाकिस्तान ने 172 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए।
सैंटनर और हेनरी ने किए 3 शिकार
खुशदिल शाह (15), शाहीन अफरीदी (10) और नसीम शाह (13) ज्यादा देर नहीं टिके। अबरार अहमद 23 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। माइकल ब्रेसवेल को दो सफलता मिली। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर 6 विकेट पर 330 रन जुटाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। विल यंग (4) पहले ओवर में ही शाहीन के जाल में फंस गए। रचिन रविंद्र ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने अर्धशतक ठोका। उन्होंने 89 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं।
फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल (84 गेंदों में 81, दो चौके, चार सिक्स) के संग 82 रनों की पार्टनरशिप की। विलियमसन 27वें ओवर में आउट हुए। विकेटकीपर टॉम लैथम का खाता नहीं खुला। ऐसे में छठे नंबर पर आए फिलिप्स ने गदर काटा। उन्होंने 74 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के मारे। उन्होंने मिचेल के साथ 65 और ब्रेसवेल (23 गेंदों में 31) के संग रनों की साझेदारी की। फिलिप्स ने सैंटनर के साथ सातवें विकेट के लिए 76 रनों की अटूट पार्टनरशिप की। सैंटनर ने 5 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए। फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। शाहीन ने तीन, अबरार अहमद ने दो जबकि हारिस राउफ ने एक शिकार किया।
ये भी पढ़ें: भारतीय प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेंगे रोहित शर्मा
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"