ट्रेंट बोल्ट की बाउंसर ने लखनऊ के बल्लेबाजों की नाक में किया दम, देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल हुए के हेलमेट पर लगी गेंद

ट्रेंट बोल्ट की बाउंसर ने लखनऊ के बल्लेबाजों की नाक में किया दम, देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल हुए के हेलमेट पर लगी गेंद

5 months ago | 21 Views

राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2020 के बाद से पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बोल्ट ने पिछले चार सीजन में पहले ओवर में कुल 23 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 8-8 विकेट चटकाए हैं। 

लखनऊ की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद देवदत्त पडिक्कल के हेलमेट पर लगी, जिससे उनके हेलमेट के पीछे लगा बैंड बाहर निकल गया। हालांकि कुछ देर बाद वह खेलने के फिट थे लेकिन अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। देवदत्त तीन गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट हुए। इसके बाद पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल के हेलमेट पर भी गेंद लगी। हालांकि अगली गेंद को उन्होंने बाउंड्री के पार पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें: इमाद वसीम के बाद अब मोहम्मद आमिर ने तोड़ा रिटायरमेंट, खेलेगा t20 वर्ल्डकप पाकिस्तान

trending

View More