आकाशदीप की ये हरकत ट्रेविस हेड को नहीं आएगी पसंद, अपने आगे झुकने को किया मजबूर; VIDEO
5 hours ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की आखिरी जोड़ी ने मेजबान देश की नाक में खूब दम किया। एक समय ऐसा था जब भारत ऑस्ट्रेलिया की 445 रनों की पहली पारी के सामने 213 रनों पर 9 विकेट खो चुका था, तब इस जोड़ी ने ना सिर्फ फॉलोऑन बचाकर भारत की लाज बचाई, बल्कि भारत के सिर से काफी कद तक हार के संकट को भी टाला। रही सही कसर आकाशदीप ने मैच के पांचवे दिन दिन पूरी कर दी जब उन्होंने ट्रेविस हेड को अपने आगे झुकने पर मजबूर किया, यह ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा था।
हुआ यूं कि एक गेंद आकाशदीप के पैड में फंस गई थी। शॉर्ट लेग की दिशा में खड़े ट्रेविस हेड गेंद को लेने के लिए आगे आ रहे थे, आकाशदीप ने अपने पैड से गेंद निकाली मगर उन्होंने गेंद को ट्रेविस हेड के हाथों में ना देकर जमीन पर ही गिरा दिया। गेंद के गिरने के बाद ट्रेविस हेड का रिएक्शन देखने वाला था। हालांकि आकाशदीप ने यह जानबूझकर नहीं किया, उन्होंने हेड को अपनी ओर हाथ बढ़ाते हुए नहीं देखा होगा, यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी ने तुरंत अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। देखें वीडियो-
हालांकि ट्रेविस हेड ने ही आकाशदीप को आउट कर भारतीय पारी को 260 रनों पर समेटा। 79वें ओवर की पांचवी गेंद पर आकाशदीप गेंद को डिफेंस करने ही गए थे, मगर इसके प्रयास में वह क्रीज से थोड़ा आगे निकल आए। विकेट के पीछे मुस्तैद खड़े ऐलेक्स कैरी ने बिना किसी देरी के बेल्स उड़ाई और उनकी 31 रनों की शानदार पारी का अंत किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद भारत पर 185 रनों की बढ़त हासिल की। पैट कमिंस ने 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लेकर इस दौरान अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं, अब वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया अब 10 खिलाड़ियों के साथ ही दूसरी पारी खेलेगा।
ये भी पढ़ें: गाबा में अब जीत मुश्किल, हार और ड्रॉ से बिगड़ेगा भारत का WTC फाइनल का समीकरण; जानें कैसे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आकाशदीप # न्यूजीलैंड