DC vs SRH मैच के पॉवरप्ले में खूब गरजे ट्रेविस हेड, अभी भी लिस्ट में टॉप पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना

DC vs SRH मैच के पॉवरप्ले में खूब गरजे ट्रेविस हेड, अभी भी लिस्ट में टॉप पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना

5 months ago | 15 Views

DC vs SRH Records: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ट्रेविस हेड ने रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इसके बावजूद वह मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को पीछे नहीं छोड़ सके। यहां बात हो रही है पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की। हेड ने डीसी के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में पॉवरप्ले के दौरान 84 रनों की पारी खेली। वहीं, सुरेश रैना ने पॉवरप्ले में 87 रन स्कोर किए थे। उन्होंने यह पारी साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था। 

लिस्ट में गिलक्रिस्ट का भी नाम
आईपीएल के पॉवरप्ले में अन्य बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो इसमें कुछ दिग्गजों के नाम भी शुमार हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पॉवरप्ले में 74 रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा डीडी के खिलाफ किया था। वहीं, ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 रन बनाए थे। ईशान ने यह कारनामा इसी सीजन में अंजाम दिया है। इसी तरह यशस्वी जायसवाल केकेआर के खिलाफ 62 रन और डेविड वॉर्नर केकेआर के खिलाफ पॉवरप्ले में 62 रन की पारी खेल चुके हैं।

दिल्ली में चमका SRH का सूर्य, IPL हिस्ट्री का यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
जबर्दस्त बल्लेबाजी

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। इस दौरान दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी हुई थी। इसके दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने डीसी के खिलाफ सात विकेट पर 266 रन बनाये। हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाये जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिये। इन दोनों की मौजूदगी में सनराइजर्स ने पांच ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रनों का शतक पूरा किया और फिर पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाये। दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के भारत-पाकिस्तान सीरीज वाले बयान पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, जानिए क्या कहा

trending

View More