ट्रेविस हेड ने की भारत की बत्ती गुल, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड; जड़ा D/N टेस्ट का सबसे तेज शतक
11 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड जब भारत के खिलाफ उतरते हैं तो अलग ही तेवर में नजर आते हैं। उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर होता है। ऐसा ही नजारा शनिवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट टेस्ट में देखने को मिला। यह मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जा रहा। हेड ने भारत के खिलाफ फिर शतक जड़कर तबाही मचाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं। हेड ने 111 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। यह 30 वर्षीय हेड के टेस्ट करियर का आठवां शतक है। उन्होंने जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया है।
दरअसल, हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का कमाल किया है। उन्होंने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के विरुद्द 112 गेंदों में शतक बनाया था। वह पिंक बॉल टेस्ट में 125 गेंदों में भी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2017 में 130 गेंदों में सैकड़ बनाया। हेड डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के असद शफीक और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने पिंक पॉल टेस्ट में दो-दो शतक लगाए।
डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक
111 टी हेड बनाम भारत एडिलेड 2024
112 टी हेड बनाम इंग्लैंड होबार्ट 2022
125 टी हेड बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड 2022
139 जे रूट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2017
140 असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2016
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी
4 मार्नस लाबुशेन
3 ट्रेविस हेड
2 असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने
हेड का पर्थ टेस्ट में भी बल्ला बोला था, जो भारत ने 295 रनों से जीता। हेड ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 101 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 89 रन बनाए थे। वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शतकीय पारी खेलकर भारत के ट्रॉफी के सपने को चकनाचूर कर चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के सामने अर्धशतक जड़ा है। वहीं, अब हेड ने पिंक बॉल टेस्ट में भारत के खिलाफ कीर्तिमान रच डाला। बता दें कि भारत की दूसरी टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर का खेल होने तक 315/7 जोड़े।
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने टेस्ट में ठोका 50 प्लस का दमदार शतक, द्रविड़ को पछाड़कर रचा धांसू रिकॉर्ड