AFG vs NZ टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी नहीं हो पाएगा टॉस, बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल; तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द
2 months ago | 24 Views
Afghanistan vs New Zealand टेस्ट मैच शुरू होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ये मैच खेला जाना था, लेकिन तीन दिन इस मैच में टॉस तक नहीं हुआ है। बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण पहले और दूसरे दिन का खेल खराब हुआ था, जबकि तीसरे दिन भी यही हुआ। रात में ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन तीसरे दिन सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। इस वजह से अधिकारियों ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही तीसरे दिन के खेल को कैंसिल कर दिया गया। इस तरह तीसरे दिन भी सिक्का नहीं उछल सका।
इस मैच की शुरुआत वैसे तो 9 सितंबर से होनी थी, लेकिन उस रात बारिश हुई तो मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ। पिच तो ठीक थी, लेकिन आउटफील्ड के कुछ हिस्सों में पानी भर गया था। मैदानकर्मियों ने खूब कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कई बार अंपायर और मैच अधिकारियों ने पिच और मैदान का जायजा लिया, लेकिन कई इंस्पेक्शन के बावजूद मैच क्या, टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन मैदानकर्मियों ने नई जुगत लगाई और जहां पानी भरा था, उसकी घास और जमीन को खोदकर प्रैक्टिस ग्राउंड की घास को लगाया गया।
हालांकि, इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ, क्योंकि अन्य हिस्सों में भी थोड़ा बहुत पानी था और मैदान खेलने लायक नहीं था। इस वजह से मैच दूसरे दिन भी कॉल्ड ऑफ कर दिया गया। मुकाबला तीसरे दिन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन रात में हुई बारिश के कारण मैदान फिर से गीला हो चुका था। आधे से ज्यादा मैदान कवर था, लेकिन कई हिस्सों में पानी था। इसके अलावा तीसरे दिन मैच शुरू होने के समय भी जोरदार बारिश हुई और हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। इस वजह से तीसरे दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि अगर चौथे दिन हालत सही होते हैं तो मैच 9 बजे शुरू होगा और 98 ओवर का खेल होगा।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में मारा 'पंजा', करियर में तीसरी बार किया ऐसा; स्पेशल सेंचुरी भी लगाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !