अंगद बुमराह को उठाया गोद में, ऋषभ पंत को लगाया गले.. PM नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात की बेस्ट PHOTOS

अंगद बुमराह को उठाया गोद में, ऋषभ पंत को लगाया गले.. PM नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात की बेस्ट PHOTOS

2 days ago | 8 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर टीम इंडिया इतिहास रच चुकी है। स्वदेश वापसी पर टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसकी कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कुछ क्रिकेटरों की बीवी और बच्चे भी पीएम आवास पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाई और सभी क्रिकेटरों के साथ अलग से भी फोटो क्लिक करवाई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटा अंगद भी पीएम मोदी से मिले।

अंगद बुमराह को पीएम मोदी ने गोदी में उठाया, वहीं जब वो ऋषभ पंत और कुलदीप यादव से मिले, तो दोनों को गले लगा लिया। पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें क्रिकेटरों ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। पीएम मोदी ने जब टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी और टीम इंडिया के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करवाई, तो उन्होंने ट्रॉफी पर हाथ नहीं लगाया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम 4 जुलाई को सुबह-सुबह दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का धमाकेदार स्वागत हुआ इसके बाद टीम अपने होटल आईटीसी मौर्या गई और फिर वहां से पीएम आवास पर पहुंची। टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई है। जहां आज शाम को ओपन बस में विक्ट्री परेड में वो हिस्सा लेगी।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय टीम ओपन बस में करेगी विजय परेड, फैंस बिना टिकट के जा सकेंगे वानखेड़े स्टेडियम

#     

trending

View More