सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी, टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी, टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कार्यकाल में एक प्रथा शुरू की थी जिसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे कप्तानों ने आगे बढ़ाया। यह प्रथा है सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को सौंपना। इस प्रथा को अब भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद SKY ने ट्रॉफी इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को थमाई और फिर पूरी टीम ने इस जीत का जश्न मनाया। भारत के इस सेलिब्रेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें-

रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले मयंक यादव के लिए टीम इंडिया के डेब्यू शानदार रहा। वह 4 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में रहे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट निकालकर कमाल किया। वह T20I क्रिकेट में पारी की पहली गेंद पर विकेट निकालने वाले चौथे भारतीय बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह कर चुके हैं।

वहीं बात नीतिश रेड्डी की परफॉर्मेंस की करें तो, डेब्यू सीरीज में 90 रनों से साथ वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में रहे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 गगन चुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। रेड्डी ने इस सीरीज में तीन विकेट भी चटकाए।

कैसा रहा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20?

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 297 रन बोर्ड पर लगाए। यह भारत का टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 ही रन बना पाई। भारत ने 133 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ें: भारत ने तीसरा मैच 133 रनों से जीता, सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगाई 'हैट्रिक', 3-0 से सीरीज जीती

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More