कड़े शब्दों में बोलूं तो बाबर आजम की टी20 टीम में जगह ही नहीं बनेगी अगर... बिना फिल्टर सब बोल गए वीरेंद्र सहवाग

कड़े शब्दों में बोलूं तो बाबर आजम की टी20 टीम में जगह ही नहीं बनेगी अगर... बिना फिल्टर सब बोल गए वीरेंद्र सहवाग

3 months ago | 25 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान की टीम लीग राउंड में ही अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच हारकर बाहर हो गई। ग्रुप-ए पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच जीते, जबकि अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच गंवा दिए। वहीं अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया, भारत के खिलाफ मैच गंवाया, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ सलामी बैटर रहे वीरेंद्र सहवाग का तो मानना है कि बाबर की मौजूदा समय के टी20 क्रिकेट के हिसाब से टीम में जगह ही नहीं बनती है।

क्रिकबज पर वीरेंद्र सहवाग से सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बहुत ज्यादा ओपनर खिलाड़ी हो जा रहे हैं और इससे दिक्कत बढ़ रही है, सही कॉम्बिनेशन नहीं सिलेक्ट कर पा रहे हैं, बाबर आजम की बात करें तो उनमें क्षमता है हुनर है, इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन पावरप्ले में इनका स्ट्राइक रेट दिक्कत पैदा करने वाला है? इस पर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि उनके खेलने का अंदाज वैसा ही है, वो छक्के वाले प्लेयर नहीं हैं, वो छक्का मारते हैं, जब वो सेट हो जाते हैं, जब स्पिन अटैक आता है, मैंने नहीं देखा तेज गेंदबाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके उनको छक्का लगाते हुए, या कवर्स के ऊपर से या खड़े-खड़े लप्पे मारे हों, जो छक्के हुए हों। उनको वो गेम नहीं है, वो डाउन द ग्राउंड खेलते हैं, सेफ क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए लगातार रन बनाते हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट उतना बेहतर नहीं है। लेकिन मैं कहूंगा कि अगर आप लीडर हैं, तो आपको सोचना पड़ेगा कि क्या ये गेम सही है मेरी टीम के लिए? अगर नहीं है, तो या तो अपने आप को नीचे लाएं और किसी ऐसे बैटर को ऊपर भेजें, जिसका काम ही सिर्फ छह ओवर हो, कि भाई ये छह ओवर के बाद आउट होकर आना हम देख लेंगे, लेकिन ये छह ओवर तू रुका तो 50-60 रन होने चाहिए। तो वो बाबर को सोचना पड़ेगा।'

सहवाग ने आगे कहा, 'अगर मैं कड़े शब्दों का इस्तेमाल करूं तो अगर कप्तान बदलता है तो, बाबर की इस टी20 टीम में जगह नहीं बनती है। ये मेरे कड़े शब्द हैं, क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट, उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वो आज के जमाने के टी20 क्रिकेट में फिट बैठ पाएं।'

इसे भी पढ़ेंः t20 world cup 2024 में वैसे अच्छा है अभी तक विराट कोहली ने रन नहीं बनाए... ये क्या बोल गए बैटिंग कोच विक्रम राठौर

#     

trending

View More