तिलक वर्मा ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछली 4 पारियों में कोई नहीं कर पाया आउट; निकाली गेंदबाजों की हेकड़ी
1 month ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने इस बीच 318 रन बना दिए हैं, जो दो डिसमिसल के बीच बनाए गए किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन है। तिलक आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर आउट हुए थे। उसके बाद वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई T20I में उन्होंने 72* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था, जिसे मेजबानों ने 2 विकेट और 4 गेंदें रहते चेज किया।
तिलक वर्मा अंत तक नाबाद रहे और अपनी इस पारी में उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।
इसी के साथ फुल मेंबर टीमों में तिलक वर्मा बिना आउट हुए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था, जिन्होंने लगातार नाबाद रहते हुए 271 रन बनाए थे।
तिलक वर्मा के पास इस लिस्ट में और आगे निकलने का मौका है क्योंकि अभी इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तीन और T20I बाकी है।
T20I में दो बार आउट होने पर सबसे ज्यादा रन
318* तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
271 मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
240 एरॉन फिंच (68*, 172)
240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)
239 डेविड वॉर्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को एकबार फिर खराब शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और बेन डकेट (3) सस्ते में पवेलियन लौटे। पिछले मैच की तरह इस बार भी कप्तान जोस बटलर टीम के संकट मोचक बनें। वह 45 रनों के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। अंत में ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया।
166 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा 12 तो संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर में किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।
तिलक ने वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा को उनकी इस उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: मैच के दौरान बेचैन थे कप्तान सूर्यकुमार यादव, बोले- गेम जिस तरह से चल रहा था, उससे...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!