जोहानिसबर्ग में तिलक-संजू ने की छक्कों की बारिश, शतक लगा बनाये कई रिकॉर्ड्स
16 hours ago | 5 Views
भारतीय टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत 20 ओवर में 283 रन बनाए हैं। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे मैच में सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया। संजू ने पहले और तिलक ने तीसरे मैच में शतक ठोका था। विदेशी जमीन पर भारत ने सबसे बड़ा टी-20 स्कोर खड़ा किया है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में सात गेंदबाजों को मैदान में उतरा लेकिन सफलता केवल लुथो सिपामला को मिली। उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया।
तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों के बीच सिर्फ 86 गेंद में 210 रन की पार्टनरशिप हुई। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। छठे ओवर में लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्लासन के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ रिकार्ड 210 रनों की अवजित साझेदारी करते हुए मैदान पर छक्के और चौको बारिश कर दी। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्के और नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड पारी खेली।
चौथे मैच में बने ये रिकॉर्ड
संजू और तिलक वर्मा के बीच सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में 210 रन जोड़े।
भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपना हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने 20 ओवर में 283 रन बनाए हैं।
यह सिर्फ तीसरा मौका है कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में दो शतक लगे हों। भारत की ओर यह पहली बार हुआ है।
भारत ने अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में कुल 23 छक्के लगाए, जोकि एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं।
संजू सैमसन ने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया है, जबकि वह एक साल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई 210 रन की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए, साउथ अफ्रीका के खिलाफ और दूसरे विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
ये भी पढ़ें: 2024 में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने टी20 में मचाई जमकर तबाही, स्टैट्स होश उड़ाने वाले