
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह; जानिए कौन कप्तान
1 month ago | 5 Views
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी वर्ष 2024 की पुरुष टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जहां वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, वहीं टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है।
टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों के अलावा दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है जो आईसीसी की इस ऑल स्टार टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।
बुमराह ने 2024 में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इनमें से 32 विकेट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आए। वहीं, जडेजा ने 2024 में 29.27 की औसत से 527 रन बनाए और 24.29 की प्रभावशाली औसत से 48 विकेट लिए। जायसवाल ने 54.74 की औसत से 1,478 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड के जो रूट (2024 में 55.57 की औसत से 1,556 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी की 2024 की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम:
पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।
ये भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग पर उठे सवाल, अजिंक्य रहाणे को आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम से बुलाया गया
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंग्लैंड # केनविलियमसन # यशस्वीजायसवाल