अफ्रीका के खिलाफ तीन अफगान खिलाड़ी हुए रन आउट, रहमात शाह के विकेट ने खींचा सबका ध्यान; देखिए
1 month ago | 16 Views
अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। क्रिकेट में ऐसा रन आउट कम ही देखने को मिलता है। रहमत के शरीर से गेंद लगकर स्टंप पर जाकर लगी और उस समय वह क्रीज से बाहर थे। रहमत ने 6 गेंद में एक रन बनाया। रहमत के अलावा दो और बल्लेबाज रन आउट का शिकार बने। कप्तान शाहिदी और इकराम ने अपने विकेट रन आउट के रुप में गंवाए।
अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में ये घटना हुई। ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सीधा शॉट खेला जोकि गेंदबाज नगिडी की तरफ गया। नगिडी ने गेंद रोकने का प्रयास किया और गेंद उनके हाथ से लगकर रहमत के शरीर पर जाकर लगी। उसके बाद गेंद स्टंप से जाकर टकरा गई। अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। हालांकि रहमत को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि वह रन आउट हो गए हैं।
16वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि यहां पर उनकी ही गलती थी। शाहिदी ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला और दो रन लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके। शाहिदी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद गुरबाज ने 22वें ओवर में मिडऑफ की तरफ शॉट खेला, जहां पर इकराम रन लेने के लिए उतावले हो रहे थे लेकिन गुरबाज मन बना चुके थे कि रन नहीं लेंगे और इसी वजह से इकरान को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वह 9 गेंद में 4 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें: VIDEO: अश्विन की बेटियों ने ये गिफ्ट लेने से किया इनकार, पत्नी ने पूछा चुटीला सवाल; स्पिनर ने मानी एक गलती
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !