WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत को खतरा! अब एक और हार नहीं होगी बर्दाश्त
26 days ago | 5 Views
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का WTC फाइनल का सफर जितना आसान नजर आ रहा था, अब पहले दो टेस्ट मैचों में कीवी टीम से हारने के बाद यही सफर उतना कठिन दिख रहा है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में भारत के खाते में 74.24 प्रतिशत अंक थे और टीम इंडिया पहले स्थान पर था। हालांकि बेंगलुरु और पुणे में मिली हार के बावजूद भारत नंबर-1 की पोजिशन पर है, मगर उनका जीत का प्रतिशत घटकर 62.82 का रहा गया है। भारत और लिस्ट में नंबर-2 पर बैठी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच अब मामूली सा अंतर रह गया है। कंगारुओं के नाम 62.50 प्रतिशत अंक है।
भारत को अगले महीने 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बने रहकर इस सीरीज का आगाज करना है तो न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में हर हाल में मात देनी होगी। भारत अब एक और हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी टीम इंडिया हारती है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत खो सकती है।
पुणे टेस्ट हारने के बाद भारत के खाते में 13 मैचों में 98 अंक है, अगर मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो उनका जीत का प्रतिशत 58.33 प्रतिशत रह जाएगा। ऐसे में टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तो पहला पायदान खोएगी ही साथ ही उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगेगा।
अगर IND vs NZ तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो क्या होगा?
वहीं अगर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाएंगे। इस स्थिति में भारत के खाते में 14 मैचों में 102 हो जाएंगे। इस स्थिति में भी भारत पहले स्थान से खिसक दूसरे नंबर पर आ जाएगा, क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनका जीत का प्रतिशत 60.71 का रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म; एमएस धोनी खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, CSK सीईओ भी हैं खुश
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत # न्यूजीलैंड # मुंबई