पैट कमिंस की ये ख्वाहिश भी हुई पूरी, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक किया इंतजार
2 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर पैट कमिंस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास लाना था। ये कप्तान कमिंस के लिए एक आखिरी ख्वाहिश जैसी थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल से इस ट्रॉफी को नहीं जीता था। भारतीय टीम चार बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार हरा चुकी थी, लेकिन अब 3-1 के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कैबिनेट में इस चमचमाती ट्रॉफी को भी जोड़ लिया है, जो पहले से ही विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया वैसे तो सबसे सफल टीम विश्व क्रिकेट में है तो जाहिर है कि इस टीम के कप्तान भी सफल ही कहे जाएंगे। इन्हीं महान कप्तानों की फेहरिस्त में पैट कमिंस का नाम भी आता है, जो ऑस्ट्रेलिया को एक ही साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और वर्ल्ड कप चैंपियन अपनी कप्तानी में बना चुके हैं। अब उनकी एक ख्वाहिश थी कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतें और इस सपने को भी उन्होंने अपनी कप्तानी में साकार कर दिखाया है। एशेज सीरीज भी वे कप्तान के तौर पर जीत चुके हैं और पाकिस्तान को पाकिस्तान में हरा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले 2014-15 में बीजीटी पर कब्जा किया था।
इसके बाद से टीम इंडिया ने 2016-17 में घर पर, 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में, 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में और 2022-23 इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। हर बार इंडिया ने 2-1, 2-1 से ही टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन हार टीम को 3-1 से मिली है। भारत को विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पिछली चार सीरीजों में जिताया, लेकिन अब रोहित-बुमराह की कप्तानी में भारत को हार मिली है। बीजीटी से पहले कई बार पैट कमिंस ने कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए बीजीटी जीतना का सूखा समाप्त करने वाले हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने ऐसा कर दिखाया। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था, लेकिन इसके बाद चार में से तीन मैच हारे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # पैट कमिंस