यही अंतर था...ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया IPL 2024 में सीएसके की पहली हार का कारण

यही अंतर था...ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया IPL 2024 में सीएसके की पहली हार का कारण

6 months ago | 18 Views

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार 31 मार्च की रात दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 2024 की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सीएसके के सिर से आईपीएल 2024 की नंबर-1 टीम का ताज भी छीन गया है। चेन्नई अब आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर खिसक गई है। मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की हार का कारण बताया है। उनका कहना है कि दूसरी पारी में गेंद को ज्यादा स्विंग मिल रहा था और बॉल रुक कर आ रहा था। पहले तीन ओवर में सीएसके 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 7 रन ही बना सका और गायकवाड़ ने इसे ही मैच का सबसे बड़ा अंतर बताया।

IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स ने खोया नंबर-1 का ताज, इस टीम ने मारी बाजी; देखें टॉप-4

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 192 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 171 रन ही बना पाई। चेन्नई को इस मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।

DC vs CSK: धोनी की ताबड़तोड़ पारी पर पत्नी साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल, बोलीं- पता ही नहीं चला कि...

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (गेंदबाजों ने) शुरुआत (पावरप्ले) के बाद वापसी की उससे मैं काफी खुश था। उन्हें 191 पर रोकना अच्छा प्रयास था। पहली पारी में पिच बेहतर स्थिति में थी। दूसरी पारी में अतिरिक्त सीम मूवमेंट और स्पंजी उछाल था। मुझे लगा कि वह (रचिन) बड़े अंतर से चूक रहा है। हम पहले तीन ओवरों में आगे नहीं बढ़ सके और यही अंतर था।"

DC vs CSK: हार कर भी दिल जीत ले गए माही! धोनी ने रचा इतिहास, डेथ ओवर में पूरा किया ये अनोखा शतक

सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, "अतिरिक्त सीम मूवमेंट था और हम इसका फायदा नहीं उठा सके और हम हमेशा पीछे रहे। हमें रन गति कम करने के लिए बड़ा ओवर नहीं मिला। दीपक हमेशा 3 ओवर गेंदबाजी करने के आदी हैं। भले ही पहले चार ओवर अच्छे थे, लेकिन आखिरी दो ओवर महंगे थे। दो अच्छे गेम के बाद आप उम्मीद कर सकते हैं कि तीसरा गेम बराबरी से नीचे जाएगा और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बस दो या तीन हिट इधर-उधर, मैदान में अगर हम एक या दो बाउंड्री रोक देते तो बात अलग हो सकती थी।"

ये भी पढ़ें: ipl 2024 में पहली बार बैटिंग करके एमएस धोनी ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे विकेटकीपर बने

trending

View More