ये बात पूरी रात मेरे दिमाग में घूमती रही...कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया सबसे यादगार दिन का खुलासा

ये बात पूरी रात मेरे दिमाग में घूमती रही...कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया सबसे यादगार दिन का खुलासा

1 month ago | 18 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर अपने सबसे यादगार दिन का खुलासा किया है। हरमनप्रीत ने कहा कि जब उन्होंने सात साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए तो वो बेहद स्पेशल दिन था। यह उनके इंटरनेशल करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और सात छक्के लगाए। भारत ने बारिश से बाधित सेमीफाइनल मैच में 281/4 का स्कोर खड़ा किया था और 36 रन से विजयी परचम फहराया। यह मैच 42-42 ओवर का था। हरमनप्रीत ने बताया कि 171 बनाने से एक दिन पहले दोस्त ने बड़ी पारी की डिमांड की थी, जो पूरी रात उनके दिमाग में घुमती रही।

हरमनप्रीत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "साल 2017 में जब मैंने 171 रन बनाए तो वो दिन कुछ खास था। मुझे याद है कि उस गेम से पहले एक दोस्त ने मुझसे कहा था, 'हम कल तभी जीतेंगे जब तुम 150 रन बनाओगी।' मैंने कहा, '150 रन? मैंने सुन चुकी हूं कि 100 रन बनाऊंगी तो अगले दिन जीत मिलेगी। लेकिन 150, यह अजीब डिमांड थी, है ना? मुझे कल जीतने के लिए 150 रन बनाने होंगे।' तो यह बात पूरी रात मेरे दिमाग में घूमती रही और मैं सोचती रही, 'यह ऑस्ट्रेलिया टीम है और इसलिए मुझे उन्हें हराने के लिए कुछ अलग खेलना होगा।' क्योंकि उनकी टीम बहुत मजबूत थी। इसलिए मुझे लगता है कि वो दिन मेरे लिए बहुत खास था।" हरमनप्रीत अब तक 6 टेस्ट, 133 वनडे और 171 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं।

कप्तान ने इसके अलावा बताया कि पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अप्रोच किस तरह बदली है। उन्होंने कहा, "पिछले 7-8 सालों में हमारी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उससे पहले भी हम क्रिकेट खेलते थे लेकिन हम इतने टूर्नामेंट नहीं जीत पाते थे और हम इतना प्रभावशाली क्रिकेट नहीं खेल पाते थे। इसलिए हम हमेशा चर्चा करते हैं कि अगर दो विकल्प हैं तो हम हमेशा आक्रामक विकल्प चुनेंगे। पहले ऐसा लगता था कि हम थोड़ा डरा हुआ क्रिकेट खेल रहे थे। जब चीजें हमारी योजना के अनुसार नहीं होती थीं तो हम बहुत जल्दी डर जाते थे लेकिन अब हम थोड़ा बेखौफ होकर खेलते हैं तो हम बहादुरी भरे फैसले लेते हैं। समय के साथ हमने अपने प्रदर्शन से लोगों को स्टेडियम आने पर मजबूर किया है।" भारतीय टीम फिलहाल महिला एशिया कप 2024 में खेल रही है।

ये भी पढ़ें: ऐसा किया तो आप दुनिया के सबसे बुरे इंसान...स्टुअर्ट ब्रॉड का किस बात पर छलका दर्द? युवा खिलाड़ियों को दी नसीहत

#     

trending

View More