
भारत-पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में होगी ये टीम, शोएब अख्तर की भविष्यवाणी ने चौकाया
1 month ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट पंडितों द्वारा भविष्यवाणियां करने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान तो नॉक आउट स्टेज में पहुंचेगी, अगर अफगानिस्ता की टीम मैच्योरिटी दिखाती है तो वो भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है।
बता दें, पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी, वहीं वर्ल्ड कप 2023 में टीम ने 9 में से 4 मैच जीते थे, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हार का स्वाद चखाया था।
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार शोएब अख्तर ने दुबई में मीडिया से कहा, “अगर अफगानिस्तान की टीम इस इवेंट के दौरान मैच्योरिटी दिखाती है, तो वे सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। मेरा मानना है कि पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर अफगानिस्तान की टीम मैच्योरिटी दिखाए और उसके बल्लेबाज धैर्य दिखाएं तो वे हैरान कर देने वाले रिजल्ट दे सकते हैं।”
इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने एक और बड़ी भविष्यवाणी की, उनका कहना है कि 23 फरवरी को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में उनकी टीम भारत को रौंद देगी और फाइनल में एक बार फिर फैंस को दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
शोएब अख्तर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को हरा देगा। वास्तव में, मेरा मानना है कि पाकिस्तान और भारत दोनों को टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ा एक और बड़ा नाम, अब इस तेज गेंदबाज के खेलने पर संशयGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # पाकिस्तान