T20 World Cup 2024 के सुपर 8 की रेस से बाहर हुई ये टीम, स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 की रेस से बाहर हुई ये टीम, स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

3 months ago | 29 Views

T20 World Cup 2024 का ग्रुप स्टेज का 20वां मैच ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। ओमान और स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी का हिस्सा हैं, लेकिन इस मैच के बाद एक टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है, जो सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगी। ओमान की टीम लगातार तीन मुकाबले गंवाकर सुपर 8 में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है, जबकि स्कॉटलैंड ने दूसरा मैच जीता है और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है। 

ओमान वर्सेस स्कॉटलैंड मैच की बात करें तो ये मुकाबला एंटीगा में खेला गया, जिसमें ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। ओमान के लिए प्रतीक अठावले ने 54 रनों की पारी खेली और 41 रन अयान खान ने बनाए। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं, स्कॉटलैंड की ओर से साफियान शरीफ ने दो विकेट निकाले और एक-एक सफलता चार अन्य गेंदबाजों को मिली। 

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन के बीच 65 रनों की तेज साझेदारी हुई, जिससे जीत की नींव रखी गई। इसके बाद मुन्से आउट हो गए और कप्तान रिची बेरिंगटन बैटिंग के लिए आए। उन्होंने 13 रन बनाए, लेकिन मैकमुलेन की 31 गेंदों में खेली गई 61 रनों की तूफानी पारी ने मैच का पासा पलट दिया और स्कॉटलैंड को जीत मिल गई। 

इस जीत के साथ स्कॉटलैंड की टीम पांच टीमों वाले ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई है, क्योंकि टीम दो मुकाबले जीत चुकी है और एक मैच बारिश में धुल गया था। इस तरह टीम के खाते में 5 अंक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है, जो 2 मुकाबले जीत चुकी है। तीसरे नंबर पर नामीबिया है, जिसने एक मैच जीता है और एक मैच गंवाया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर है, जो एक मैच हार चुकी है और एक मैच रद्द हो गया था। ओमान 3 मैच हारने के बाद पांचवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: t20 wc: ind vs pak मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच किसे? विराट कोहली का बजा है डंका

trending

View More