भारत के साथ ये नहीं करना चाहिए था...पाकिस्तानी दिग्गज ने बांग्लादेशी कप्तान को लताड़ा, याद दिलाया बड़बोलापन

भारत के साथ ये नहीं करना चाहिए था...पाकिस्तानी दिग्गज ने बांग्लादेशी कप्तान को लताड़ा, याद दिलाया बड़बोलापन

3 months ago | 26 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने चेन्नई के मैदान पर 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 पर सिमट गई। पाकिस्तान से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत आई बांग्लादेश टीम चारों खाने चित हो गई। भारत ने 280 रन से विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुनल हसन शांतो को लताड़ा है। उन्होंने शांतो को उनका बड़बोलापन याद दिलाया।

दरअसल, शांतो ने पाकिस्तान की तरह भारत से भी दोनों टेस्ट मैच जीतने का इरादा जाहिर किया था। उन्होंने इंडिया सीरीज से पहले कहा, '' पाकिस्तान के खिलाफ एक अच्छी सीरीज के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।'' बासित ने इसी बयान को लेकर शांतों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शांतो को भारत के साथ माइंड गेम नहीं खेलना चाहिए था क्योंकि वो काफी मजबूत टीम है।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''भारत ने पहला टेस्ट आसानी से जीत लिया। भारत जीत का हकदार था। भारत और पाकिस्तान की टीम में बहुत फर्क है। बांग्लादेश को यह समझ आ गया होगा। भारत ने बता दिया कि उनके और बांग्लादेश के क्रिकेट में क्या फर्क है।'' पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''बांग्लादेश को टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का नुकसान पता चल गया होगा। याद रखें, जो टीम टेस्ट में शुरुआती दो घंटों का सोचती हैं, वो कभी कामयाब नहीं होतीं। लास्ट में जीतकर निकलना होता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''पांच बॉलर को खिलाने का क्या फायदा होता है, सभी ने देख लिया। गंभीर ने कहा था कि मुझे 20 विकेट चाहिए। विकेट लेने से ही मैच जीते। आप देख लें कि भारत ने दूसरे पारी में कितने विकेट खोए। सिर्फ चार खिलाड़ी आउट हुए। बांग्लादेश ने 14 विकेट लिए जबकि भारत ने 20 शिकार किए। 6 विकेट का घाटा आपको नजर आएगा। शांतो ने जो 2-0 वाला बयान दिया था, वो नहीं करना चाहिए था। यह माइंड गेम नहीं खेलना चाहिए। यह पाकिस्तान टीम नहीं है।''

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी से तुलना पर ऋषभ पंत का उमड़ा प्यार, मैच के बाद माही को किया याद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More