
हर्षित की जगह ये होना चाहिए था...भारत के 'कन्कशन' फैसले में क्यों है बड़ा झोल? आकाश कह गए बड़ी बात
2 months ago | 5 Views
हर्षित राणा को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतारने पर हंगामा बरपा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के अलावा अनेक क्रिकेट एक्सपर्ट ने भारत के फैसले पर नाखुशी जताई है। बता दें कि 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित शुक्रवार को पुणे में बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले T20I मैच में चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शिवम (34 गेंदों में 53) अर्धशतकीय पारी के दौरान हेल्मेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। दुबे ने पवेलियन लौटने के बाद सिर में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद भार ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट की मांग की और हर्षित को चांस मिला। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को हर्षित को बतौर रिप्लेसमेंट उतारने पर बड़ा झोल नजर आया। उन्होंने कहा कि हर्षित की जगह रमनदीप सिंह को होना चाहिए था क्योंकि वह बल्लेबाज हैं और थोड़ी-बहुत गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
'शिवम और हर्षित का स्किल सेट अलग'
आकाश ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''कन्कशन नियम में बड़ी स्पष्ट लाइन लिखी है कि लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट। इसका अर्थ यह है कि अगर आप एक बल्लेबाज को रिप्लेस कर रहे हैं तो एक बल्लेबाज ही आएगा। वह बॉलिंग नहीं कर सकता। अगर एक बॉलर का रिप्लेसमेंट आएगा तो सिमिलर बॉलर आएगा। मुझे याद है कि एक बार रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल आ गए तो जस्टिन लैंगर ने खूब बवाल किया था। यहां पर शिवम के सिर में बोल लगती है और वह फील्डिंग करने नहीं आते। आपने जब रिप्लेसमेंट मांगा तो कहा कि हम हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनाना चाहते हैं। शिवम और हर्षित का स्किल सेट बहुत अलग है। शिवम एक बल्लेबाज हैं, जो थोड़ी-बहुत बॉलिंग कर लेते हैं। वह कितनी ही बॉलिंग करते हैं। वह 115-120 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। वह कभी-कभी ही गेंदबाजी करते हैं, रेगुलर नहीं करते।''
‘भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ खेली’
उन्होंने आगे है, ''हर्षित राणा कौन हैं? वह एक तेज गेंदबाज हैं। वह 140, 142 और 145 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। हर्षित कभी-कभी थोड़ी-बहुत बैटिंग करते हैं। यह रियलिटी है। शिवम ने 53 रन बनाए और बाहर चले गए। वहीं, जब बॉलिंग की बारी आई तो हर्षित ने आकर पूरे चार ओवर डाले और तीन विकेट निकाले। उन्होंने भारत के लिए मैच जीता। ऐसे में हम तो 12 खिलाड़ियों के साथ खेले। बैटिंग की शिवम ने और बॉलिंग की हर्षित ने। थोड़ा आईपीएल की याद दिला दी, जहां इम्पैक्ट प्लेयर का नियम है। आईपीएल में 12 प्लेयर के साथ खेलते हैं लेकिन कन्कशन सब्स्टीट्यूट का निमय सिंपल है कि लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होना चाहिए। अगर चौथे टी20 में किसी को शिवम की जगह आना चाहिए था तो वह रमनदीप सिंह थे। शिवम और हर्षित लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हो सकते। अगर इंग्लैंड खुश नहीं है तो पॉइंट है।'' भारत ने पुणे टी20 मैच में 15 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने 181/9 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड टीम 166 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी खेल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच, बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने दिया बड़ा हिंट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!