श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में बना T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आप भी जानिए

श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में बना T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आप भी जानिए

3 months ago | 23 Views

T20 World Cup 2024 में जिस चीज की उम्मीद की जा रही थी, वैसा ही होता दिखाई दे रहा है। तमाम क्रिकेट पंडितों ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि वेस्टइंडीज और यूएसए में पिचें धीमी रहेंगी। यही वजह रही कि श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना। इसमें श्रीलंका या साउथ अफ्रीका नहीं, बल्कि दोनों टीमों का योगदान रहा। जो फैंस चौके-छक्कों की बारिश देखने के लिए आए थे, उनको निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस पूरे मैच में 6 चौके और 6 छक्के लगे।

दरअसल, श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के सामने टीम की एक ना चली। श्रीलंका की टीम 77 रनों पर ऑलआउट हो गई। आखिरी ओवर तक श्रीलंका ने बल्लेबाजी की। वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो माना जा रहा था कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भले ही टीम के पास हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे तूफानी बल्लेबाज थे, लेकिन वह भी रन बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। 

यही वजह थी कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये सबसे धीमा मैच रहा, जहां महज 4.42 के रन रेट से मैच में रन बने। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का ये दूसरा सबसे धीमा मैच था, क्योंकि इससे पहले साल 2021 में दो फुल मेंबर नेशन्स के बीच 3.83 रन प्रति ओवर की गति से मैच में रन बने थे। ये टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश थीं। न्यूजीलैंड ने 16.5 ओवर में 60 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने 15 ओवर में 62 रन बनाए थे। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 77 और साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में 80 रन बनाए और मैच जीता। 

ये भी पढ़ेंः sl vs sa: श्रीलंका ने बनाया t20i और टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर, एनरिक नॉर्खिया ने रचा इतिहास

trending

View More