WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद

WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद

1 month ago | 5 Views

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में एक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। ये कॉन्ट्रोवर्सी रन आउट से जुड़ी हुई थी, जिसका नुकसान मुंबई इंडियंस को झेलना पड़ा था। उस मैच में थर्ड अंपायर की चूक के कारण तीन फैसले दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गए थे। ऐसे में अब इस नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। ये बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में आए कुछ विवादस्पद फैसलों के बाद हुआ है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वुमेंस प्रीमियर लीग ने टीमों को सूचित किया है कि अंपायर रन-आउट और स्टंपिंग को तभी विकेट मानेंगे जब एलईडी बेल पूरी तरह से हट जाएंगी। यह संशोधन पहले की खेल स्थिति से अलग है, जिसमें बेल के जलते ही स्टंप को ब्रोकन मान लिया जाता था। हालांकि, नए नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होगा। बेल्स के हटने तक के फ्रेक को देखा जाएगा।

डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए मौजूदा नियमों में बेल के डिसलॉज के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है, “जहां एलईडी विकेट का इस्तेमाल किया जाता है, वहां जिस क्षण विकेट को नीचे रखा जाता है, उसे पहला फ्रेम माना जाएगा, जिसमें एलईडी लाइटें जलती हैं और बाद के फ्रेम में स्टंप के ऊपर से बेल को स्थायी रूप से हटा हुआ दिखाया जाएगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, नियम में बदलाव इस बात को ध्यान में रखकर किया गया कि जिंग बेल्स का बैच थोड़ी से भी संपर्क पर जलने लगता था। इसलिए, उस मैच की तीसरी अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने नए नियम में बदलाव के आधार पर अपना अंतिम निर्णय दिया, जिससे बहस छिड़ गई। टीवी अंपायरों को मैच से पहले संशोधन के बारे में सूचित किया गया था, जबकि दोनों टीमों - डीसी और एमआई - को खेल के एक दिन बाद निर्णय के बारे में सूचित किया गया था।

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का ये स्टाइलिश सिक्स नहीं देखा तो क्या देखा, घुटना मोड़कर मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा झन्नाटेदार शॉट
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# डब्ल्यूपीएल     # WPL    

trending

View More