बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने लूटी महफिल, आकाशदीप बने वजह; जानें पूरा मामला

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने लूटी महफिल, आकाशदीप बने वजह; जानें पूरा मामला

2 months ago | 5 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिएक्शन दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस रोहित शर्मा के इस रिएक्शन को पसंद कर रहे हैं। रोहित शर्मा के इस रिएक्शन की वजह आकाशदीप बने। आकाशदीप के कहने पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एक रिव्यू लिया जो सटीक रहा। इस रिव्यू का नतीजा देखने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा रिएक्शन दिया।

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 13वें ओवर की है। आकाशदीप ने पहली ही गेंद पर शादमान इस्लाम को विकेट के आगे फंसाया। ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, मगर आकाशदीप को भरोसा था कि वह LBW हो जाएंगे। रोहित शर्मा रिव्यू लेने के लिए तैयार नहीं थे, मगर आकाशदीप ने उन्हें मना लिया।

जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा तो उन्होंने बॉल ट्रैकिंग में पाया कि गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही थी। आकाशदीप की बात मान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और भारत को दूसरी सफलता मिली। आप भी देखें वीडियो-

खबर लिखे जाने तक 21 ओवर का खेल हो चुका है, बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ।

कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान द्वारा घरेलू सरजमीं पर 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हो। वहीं भारतीय सरजमीं पर ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो टेस्ट में कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हो।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More