भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए जरूरी हो गया है ये खिलाड़ी, माइकल वॉन ने बताया नाम

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए जरूरी हो गया है ये खिलाड़ी, माइकल वॉन ने बताया नाम

5 months ago | 36 Views

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे की परफॉर्मेंस देखने के बाद हर किसी का कहना है कि इस खिलाड़ी को तो भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होना चाहिए। अब इस कड़ी में एक और बड़ा नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का जुड़ गया है। वॉन का कहना है कि चाहे उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिले, मगर भारत को उन्हें स्क्वॉड में जरूर रखना चाहिए। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून में होने वाला है। भारत इस मेगा टूर्नामेंट के लिए इसी महीने के अंत में टीम का ऐलान करेगा।

शिवम दुबे आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 6 मैचों में 60.50 की लाजवाब औसत और 163.51 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 242 रन बनाए हैं। जब दुबे मैदान पर होते हैं तो विपक्षी टीम का कप्तान उनके सामने स्पिन गेंदबाज लगाने से कतराता है क्योंकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज स्पिनर्स को आड़े हाथों लेता है। दुबे इस सीजन 20 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।

माइकल वॉन ने MI vs CSK मैच के दौरान शिवम दुबे को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शिवम दुबे अब भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए जरूरी हो गए हैं..अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं तो स्क्वॉड में जगह दे दो...'

शिवम दुबे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी रविवार रात शानदार पारी खेली। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे दुबे ने 38 गेंदों पर 10 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी भी की।

दुबे जिस फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन बनता है, मगर उनकी गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय रहेगी। घरेलू क्रिकेट में तो उन्होंने हाल ही में अच्छी गेंदबाजी की है, मगर आईपीएल जैसे बड़े मंज पर गेंद से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: rcb vs srh pitch report: बेंगलुरु में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे अटैक, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

trending

View More