
इसका मतलब है कि… कप्तान रोहित की फॉर्म से कितना टेंशन में भारतीय खेमा? कोच के दावे ने चौंकाया
1 month ago | 5 Views
कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ हे हैं। वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी फ्लॉप रहे। रोहित लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में हैं। हालांकि, टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने रोहित की फॉर्म को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि कप्तान की फॉर्म भारतीय खेमे के लिए टेंशन का विषय नहीं। कोच ने इसेमहज एक 'खराब दौर' करार दिया है। बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित नागपुर वनडे में 7 गेंदों में केवल 2 रन ही बना सके थे। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के मैदान पर आयोजित होगा। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
'इसका मतलब है कि उन मैचों में…'
कोटक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से उनकी (रोहित) फॉर्म में कोई समस्या नहीं दिखती। अपने पिछले तीन वनडे मैचों में रोहित ने 56, 64 और 35 रन बनाए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उन मैचों में उनका औसत 50 से अधिक रहा है। हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसके नाम 31 वनडे शतक हैं। जब कोई लगातार रन बनाता है तो कोई यह सवाल नहीं करता कि वह कब विफल हो जाएगा।'' कोटक को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार के बाद नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब हो सकता है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में यह मुश्किल था और वह जल्दी आउट हो गए, लेकिन वनडे में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है।''
क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा?
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पर कोटक ने कहा, ''पूरी टीम मजबूत दिख रही है। चाहे कोई प्रयोग हो या नहीं, नए खिलाड़ी अंतिम एकादश में में आएंगे या कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी बाहर रहेंगे। यह मुख्य कोच और कप्तान हैं जो चर्चा करेंगे और वे ही निर्णय लेंगे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हू।'' मोहम्मद शमी की फिटनेस पर कोटक ने आश्वस्त किया कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है। शमी ने 14 महीने की चोट के बाद पिछली टी20 सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। यह पूछे जाने पर कि क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है? उन्होंने कहा, ''यह फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान पर निर्भर करता है।'' जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें स्कैन के नतीजों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह फिजियो को पता होगा।''
ये भी पढ़ें: कटक वनडे: विराट की वापसी की मिल गई गारंटी! नेट्स में किया ये काम; लगे कोहली-कोहली के नारे
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"