पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारी पडे़गी ये ढिलाई, अब कॉन्ट्रैक्ट पर बन आई; PCB ने दी वॉर्निंग
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस लंबे समय से सवालों के घेरे में है। पाकिस्तानी खिलाड़ी खराब फील्डिंग के चलते खूब ट्रोल होते हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब फिटनेस को लेकर ढिलाई बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा। पीसीबी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (7 अक्टूबर से शुरू) से पहले अपने खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी है। बोर्ड ने कहा कि अगर फिटनेस नहीं सुधारी तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जा सकता है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने छह-सात केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्हें कहा गया है कि या तो वे अपनी फिटनेस सुधारें, वर्ना उनके अनुबंध गंवाने का जोखिम बना रहेगा। पाकिस्तान टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो सोमवार (30 सितंबर) को लाहौर में एक और फिटनेस जांच करेंगे क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस महीने की शुरू में फिटनेस संबंधित जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं, उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि फिटनेस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उन्हें टीम के फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय मानदंडों को पूरा करना होगा।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दो विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।’’
पीसीबी ने फिलहाल 2024/2025 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा नहीं की है। पीसीबी आमतौर पर खिलाड़ियों के लिए जुलाई से जुलाई तक की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है। पीसीबी ने पिछले साल बोर्ड लीडरशिप में बदलाव के कारण सितंबर तक के लिए घोषणा टाल दी थी। इस साल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड मौजूदा 27 खिलाड़ियों की सूची से कुछ नाम हटाएगा।
ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिए इतने रन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#