भारत से जीतने का यही एक फॉर्मूला...रिकी पोंटिंग की बासित अली ने उड़ाई खिल्ली, ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाया 'पुराना जख्म'

भारत से जीतने का यही एक फॉर्मूला...रिकी पोंटिंग की बासित अली ने उड़ाई खिल्ली, ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाया 'पुराना जख्म'

4 months ago | 22 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी। पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराएगी। पोंटिंग की भविष्यवाणी की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा कि भारत से जीतने का बस एक फॉर्मूला है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई धाकड़ खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरें। बासित ने ऑस्ट्रेलिया को पुराने जख्म याद दिलाते हुए कहा कि कंगारुओं ने अभी से माइंड गेम शुरू कर दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज अपने नाम की हैं। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजीं पर 19 नवंबर से 7 जनवरी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहली बार दोनों देश पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टकराएंगे।

'उस टाइम से ज्यादा फर्क नहीं'

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''रिकी पोंटिंग ने बोला है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से हराएगा। बड़ी बात है। पिछले दो दौरों में शायद ऑस्ट्रेलिया 5-0 से जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी से माइंड गेम शुरू कर दिया है। भारतीय कोच अच्छी तरह से यह माइंड गेम जानते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं। उस टाइम में और इस टाइम में ज्यादा फर्क नहीं है। मैं मानता हूं कि दूसरी टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होता है लेकिन भारत ने पिछली दो दौरों में उन्हें शिकस्त दी है। पोंटिंग जो बयान दिया है, वो सिर्फ माइंड गेम है। मैं ऑस्ट्रेलियन को अच्छी तरह जानता हूं।'' बासित ने साथ ही तंज करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया कैसे भारत को हरा सकता है?

क्या ऐसे जीतेगा ऑस्ट्रेलिया?

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने यहां भारत को 5-0 से हराएगी लेकिन पता है कैसे? अगर भारत की बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और बैटिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल नहीं होंगे तो मेरा ख्याल है कि ऑस्टेलिया जीत जाएगा। पोंटिंग के बोलने से लगा रहा है कि वे शायद बहुत बाउंसी पिच बनाएंगे। पहला टेस्ट मैच पर्थ में है। पर्थ की पिच ही खतरनाक होती है बस बाकी तो पाटला पिच होती हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की पिच को वो हाल नहीं रहा। क्या ऑस्ट्रेलिया में इतनी हिम्मत है कि वे घास वाल या बाउंसी पिच बनाएं। क्या स्टीव स्मिथ इस बार भारत के सामने ओपनिंग करेंगे?''

'इन मैचों में भारत का दबदबा'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, ''मेलबर्न, सिडनी और एडिलेड में होने वाले टेस्ट में भारत का दबदबा रहेगा। मैं आसानी से कह सकता हूं कि इन तीनों मैचों में पिच से 70 प्रतिशत भारत की बॉलिंग और बैटिंग को सपोर्ट मिलेगा। आप याद रखें कि अब भारत की बॉलिंग बहुत बदल चुकी है। अगर पेसर मयंक यादव फिट होने के बाद भारतीय टीम में आ गया तो ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी कर देगा। जैसे-जैसे सीरीज करीब आएगी तो पोंटिंग की तरह और भी लोगों के माइंड गेम वाले बयान आएंगे। मैच शुरू होंगे तब हकीकत पता चलेगी।''

ये भी पढ़ें: गैबी लुईस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया अपना नाम, T20I में जड़ा दूसरा शतक, ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी

#     

trending

View More